बदायूं में पुलिस लाइन स्थित सभागार में आज बरेली रेंज के आईजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बैठक की। ध्रुवकांत ठाकुर ने आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं जनपद में हो रहे अपराधों की रोकथाम के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
डीआईजी एवं एसएसपी चन्द्र प्रकाश के साथ बैठक करते हुए आईजी डीके ठाकुर ने कहा कि सांप्रदायिक स्थानों को चिन्हित कर लें, वहां पर विशेष सतर्कता बरतते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें। शिवरात्रि पर निकाली गई बारात समस्त क्षेत्रों में सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर उन्होंने बधाई दी, साथ ही कहा कि इसी प्रकार होली के पावन पर्व को शांति पूर्ण संपन्न करायें। थानेदारों को निर्देश दिए कि त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लें और फिर विवादित स्थानों पर विशेष दृष्टि रखें।
उन्होंने कहा कि होली पर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये, किसी को कोई समस्या न हो, इसके लिए असामाजिक तत्वों की कड़ी निगरानी करें। शराब बनाने व वितरण करने वालों के विरुद्ध दण्डानात्मक व विधिक कार्यवाही करें। अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहें। कैमरे से भी नजर रखें। माहौल बिगाड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें।
डीके ठाकुर ने कहा कि पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करें एवं ग्रामवासियों व पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की दिशा में कार्य करें। हर पीड़ित की समस्याओं को सुना जाना चाहिए व निष्पक्षता पूर्ण निस्तारण करना चाहिए, जिससे ग्रामवासियों के बीच पुलिस की छवि में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोई भी संगीन अपराध होता है, तो उसमें प्रत्येक दशा में यथा-शीघ्र गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये, क्षेत्र में हुईं घटनाओं का अनावरण करने के क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया गया। थाने पर गैंगस्टर तथा पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को अभियान चलाकर तत्काल गिरफ्तार किया जाये, साथ ही कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जाये। उन्होंने वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ पेंडिंग विवेचनाओं का निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।
डीके ठाकुर ने कहा कि अफसर स्वयं गश्त करें, रात्रि गश्त बढायें, पैदल गश्त करें, बेरीकेटिंग कर के सघन चैकिंग करें, साथ ही महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर पूरी तरह रोक लगायें। उन्होंने जूआ-सट्टा बंद कराने को टीमें गठित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि अभियान चला कर अवैध शराब के बनने और बिकने पर पूरी तरह रोक लगाई जाये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)