बदायूं जिले के पुलिस विभाग में अब तक तबादला उद्योग चलता रहा है। तैनाती में भ्रष्टाचार होने के चलते ही आम जनता का जमकर शोषण होता रहा है। भ्रष्टाचार के साइड इफेक्ट लगातार सामने आ रहे हैं। हालाँकि तेजतर्रार युवा एसएसपी संकल्प शर्मा के आने के बाद से लापरवाह और भ्रष्टाचारी सहमे हुए हैं पर, अभी हालात जस के तस हैं। एक भ्रष्ट सिपाही के ऑडियो वायरल होने से पुलिस विभाग की जमकर फजीहत हो रही है।
पढ़ें: दिखने लगा आईएएस-आईपीएस की जोड़ी का असर, एसएसपी को बनानी होगी नई टीम
बॉर्डर का थाना होने के चलते फैजगंज बेहटा में तैनात होने को हर भ्रष्ट उतावला रहता है, यहाँ तैनात होने को रिश्वत भी मोटी दी जाती रही है। जब मोटी रिश्वत देकर पोस्टिंग होती है तो, ऐसे में भ्रष्ट आम जनता का दिनदहाड़े खून चूसेंगे ही, इसीलिए फैजगंज बेहटा क्षेत्र में कानून व्यवस्था सही नहीं रहती। ताजा मामला यह है कि यहाँ तैनात सिपाही राजकुमार के कई ऑडियो वायरल हो रहे हैं। ऑडियो से स्पष्ट है कि सिपाही रिश्वत लेकर निर्दोषों को जेल भेज देता है। एक ऑडियो में सिपाही राजकुमार अभियुक्त को न्यायालय ले जाने के लिए एसी गाड़ी मांगता नजर आ रहा है। पुलिस विभाग में री-पोस्टिंग नहीं की जाती पर, राजकुमार की थाना फैजगंज बेहटा में री-पोस्टिंग बताई जाती है, इससे स्पष्ट है कि रिश्वत देकर ही पोस्टिंग की गई होगी।
बता दें कि पिछले दिनों जिले के पुलिस विभाग में तबादला उद्योग चलता था। 58 साल आयु पूरी कर चुके इंस्पेक्टर भी रिश्वत के बल पर प्रभारी बने हुए हैं। रिश्वत के बल पर भ्रष्ट प्रभारी बन बैठे हैं, भ्रष्ट सिपाही मनचाही पोस्टिंग पा गये हैं। ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ इधर-उधर समय पास करते नजर आ रहे हैं। ईमानदार इंस्पेक्टर जिले में आने को तैयार नहीं थे, कुछेक अपना तबादला जिले के बाहर करा ले गये, जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी, इस बीच तेजतर्रार युवा एसएसपी संकल्प शर्मा आये तो, आम जनता का खोया हुआ आत्मविश्वास लौट आया। कानून का राज स्थापित होने की आशा पुनः जागृत हो गई।
सूत्रों का कहना है कि एसएसपी संकल्प शर्मा ने अपने स्तर से थाना प्रभारियों का फीड बैक ले लिया है। जो थाना प्रभारी पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं, उन्हें तीन-चार दिन के अंदर हटा दिया जायेगा, उनकी जगह ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ इंस्पेक्टर तैनात किये जायेंगे। अन्य जिलों से भी अब अच्छे इंस्पेक्टर आयेंगे। संकल्प शर्मा चुपके से कार्य करने में विश्वास करते हैं, जिससे भ्रष्ट और लापरवाह डरे-सहमे नजर आ रहे हैं और स्वयं को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ दर्शाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं पर, संकल्प शर्मा की पैनी नजर से भ्रष्ट और लापरवाह बच नहीं पायेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)