बदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह भौगोलिक और आपराधिक स्थिति को अब पूरी तरह जान-समझ गये हैं, उसी के अनुसार कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से उन्होंने फील्डिंग लगाना शुरू कर दी है। उन्होंने कई निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया एवं चुस्त-दुरुस्त निरीक्षकों को थाने सौंप दिये लेकिन, इस बार भी थाना इस्लामनगर के प्रभारी निरीक्षक एक बार फिर बच गये हैं।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तेजतर्रार एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह को सहसवान कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया है, यहाँ तैनात सौरभ सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी राकेश कुमार सिंह को सदर कोतवाल बनाया गया है। बिनावर के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत कुमार शर्मा को पुलिस लाइन और पुलिस लाइन से प्रवेज कुमार को बिनावर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
मूसाझाग के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को मुजरिया थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मुजरिया की थाना प्रभारी आरती कौशिक का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है। अपराध शाखा में तैनात जितेंद्र सिंह को मूसाझाग का थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से राजेंद्र सिंह को बिल्सी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, यहाँ तैनात प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह को एएचटीयू का प्रभारी बनाया गया है यहाँ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
थाना बिनावर में तैनात निरीक्षक अपराध गुड्डू सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है, यहाँ तैनात प्रभारी सहंसरवीर सिंह को बिनावर में निरीक्षक अपराध बनाया गया है। एसएसपी की कार्यप्रणाली से लापरवाहों की नींद उड़ गई है, जो हटने से बच गये हैं, उनके बारे में सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द उन्हें भी किनारे कर दिया जायेगा। जिलेभर में काम करने वाली सक्रिय टीम ही तैनात की जायेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)