बदायूं जिले की पुलिस कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल को बचाने की तैयारी कर चुकी है। पुलिस की कार्य प्रणाली से मंशा स्पष्ट झलक रही है तभी, पुलिस न सिर्फ मीडिया को बल्कि, अफसरों को भी झांसे में रख रही है। भ्रष्टाचार के दल-दल में नोटों की गड्डी की नाव बना कर कुख्यात तस्कर नजमुल चैन की नींद सोता नजर आ रहा है।
पढ़ें: डोडा तस्कर नजमुल को मिल रहा है राजनैतिक संरक्षण, नहीं हुआ गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि थाना अलापुर पुलिस एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में 15 जुलाई को गभियाई पुलिया के पास अलीशाह के खेत से आशू पुत्र रियासत, श्याम लाल पुत्र रामदीन निवासीगण ग्राम गभियाई थाना अलापुर एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी विरियमपुर सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया गया था, इनके कब्जे से 2 मोटर साइकिल, 1 ट्रैक्टर, डोडा पाउडर बनाने की मशीन व 15 बोरी डोडा पाउडर बरामद हुआ था।
पढ़ें: नजमुल का वारंट जारी कराने को पुलिस ने न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र
डोडा पाउडर कुख्यात तस्कर नजमुल पुत्र लुकमान निवासी ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं का है। डोडा की तस्करी के लिए कुख्यात नजमुल डोडा पाउडर अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज में रखता है, इस प्रकरण में अलापुर के इंस्पेक्टर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 234/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया था लेकिन, मुकदमा थाना उसावां स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि उसावां के थानाध्यक्ष सब-इंस्पेक्टर हैं।
सवाल उठता है कि जिस मुकदमा में वादी इंस्पेक्टर है, उसकी विवेचना सब-इंस्पेक्टर को कैसे दे दी गई? जवाब फिलहाल नहीं है पर, सूत्रों का कहना है कि उसावां के थानाध्यक्ष ककराला पुलिस चौकी पर भी तैनात रहे हैं, जहाँ कुख्यात तस्कर नजमुल रहता है।
पढ़ें: कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल को बचा रही है पुलिस, जारी नहीं कराया वारंट
सूत्रों का कहना है कि पुलिस सब कुछ कागजों में ही कर रही है। पुलिस ने वास्तव में कुख्यात नजमुल की गिरफ्तारी के लिए कभी दबिश दी ही नहीं है। बताते हैं कि नजमुल खुलेआम घूम रहा है, घर पर रहता है, कॉलेज भी जाता है, जिससे स्पष्ट है कि उसे पुलिस का कोई डर नहीं है। माना जा रहा है कि आईजी और एडीजी के स्तर से समीक्षा और निगरानी नहीं की गई तो, स्थानीय पुलिस हर बार की तरह ही कुख्यात नजमुल को बचा देगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)