स्वाले चौधरी ने दो बार फूंक दिया सरकार का पुतला, आबिद रजा को कोठी में ही घेरा

स्वाले चौधरी ने दो बार फूंक दिया सरकार का पुतला, आबिद रजा को कोठी में ही घेरा

बदायूं में समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अहिंसात्मक धरना प्रदर्शन किया गया, वहीं सपा नेता स्वाले चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दो बार सरकार का पुतला फूंक दिया, जिससे पुलिस-प्रशासन की तैयारियों की धज्जियां उड़ गईं। पूर्व मंत्री आबिद रजा को पुलिस द्वारा उनकी कोठी में ही घेर लिया गया तो, वे कोठी में ही समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये।

समाजवादी पार्टी ने किसानों के समर्थन में धरना देने का ऐलान किया तो, पुलिस-प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी। देर रात से ही सपा नेताओं के घर पर पुलिस पहुंच कर पुलिस ने दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन, स्वाले चौधरी ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल वाले मार्ग पर सरकार का पुतला फूंक दिया, इसके बाद सपा कार्यालय पर धरने की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि आज प्रदेश व देश का किसान भाजपा की किसान विरोधी नीतियों से बुरी तरह त्रस्त है, केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून को बना कर पूरे देश के किसानों की फसल व जमीन को चंद पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का षड्यंत्र रचा रही है, ये भाजपा सरकार पूरे देश को अंबानी व अडानी के हाथों बेचकर हिंदुस्तान को अम्बानिस्तान बनाने का कुत्सित प्रयास कर रही है, ये किसान विरोधी कानून लागू कर दिया गया तो, भविष्य में आने वाली फसलें व नस्लें खत्म हो जाएंगी, समाजवादी पार्टी किसानों के इस आंदोलन में पूरी तरह से उनके साथ है और भविष्य में भी उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।

पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब प्रदेश की जनता पर संकट आया है तब-तब समाजवादी पार्टी ने जनहित के मुद्दों पर संघर्ष किया है और संघर्षों में पार्टी और अधिक मजबूत बनकर उभरी है। आम जनता भाजपा की सरकारों की नीतियों से परेशान हो चुकी है और भविष्य में इन्हें सबक सिखाकर ही दम लेगी। डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिना किसी चर्चा के किसानों को भरोसे में न लेकर इस कानून को लागू करना चाहती है, इनका ये कुकृत्य लोकतंत्र की हत्या को दर्शाता है, सपा कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं और तब तक करते रहेंगे जब तक इस काले कानून को खत्म नही किया जाता।

सपा कार्यालय के आस-पास भारी संख्या में पुलिस तैनात थी, इसके बावजूद स्वाले चौधरी ने एक बार फिर सरकार का पुतला फूंक दिया, इस दौरान पुलिस से स्वाले चौधरी की नोंक-झोंक और छीना-झपटी भी हुई पर, पुलिस पुतला फूंकने से नहीं रोक पाई, जिससे स्वाले चौधरी छा गये। इस दौरान फखरे अहमद शोबी, बलवीर सिंह यादव,सलीम अहमद,ओमवीर सिंह,सुहेल सिद्दीकी,फरहत अली,रामेश्वर सिंह शाक्य, यासीन गद्दी, गुड्डू गाज़ी, मोतशाम सिद्दीकी, मो. मियाँ, संतोष कश्यप, नत्थू राम कश्यप, खजाना देवी, उदयवीर शाक्य, नरोत्तम सिंह, राजू यादव, वीरेंद्र जाटव, शशांक यादव, भानु प्रताप, आमिर सुल्तानी, महेश सक्सेना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने प्रशासन से छ: सड़का पर किसानों के हक में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी, जो प्रशासन ने नहीं दी, साथ ही सुबह ही उनकी कोठी को पुलिस ने घेर लिया तो, वे कोठी के अंदर ही समर्थकों के साथ किसानों के हित में धरने पर बैठ गये। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने आबिद रजा से धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। आबिद रजा ने किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया, इसके बाद पूर्व मंत्री ने पत्रकारों के साथ एक प्रेसवार्ता की, उन्होंने कहा कि आज देश के किसानोंं ने नए कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है, मैं और मेरे साथी आज भारत बंद का समर्थन करते हैं और किसानों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने कहा किसान को अल्लाह ने रोजी-रोटी देने का जरिया बनाया है, जब देश का किसान परेशान होगा तब देश खुशहाल नहीं हो सकता, किसानों को नए कृषि कानून से अपनी आने वाली नस्लों का मुस्तकबिल अंधेरे में महसूस हो रहा है, देश के किसानों को लगता है कि नए कृषि कानून से कृषि व्यापार को भी पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है, इसलिए किसानों को अपने व अपनी आने वाली नस्लों के भविष्य की चिंता में उनको सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है, आज देश के किसानों के विरोध प्रदर्शन को काफी दिन हो चुके हैं, केंद्र सरकार किसानों से सकारात्मक बात न करके किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, इसलिए किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। देश इस समय कोराना की महामारी से जूझ रहा है, यदि ऐसे समय में देश का किसान अपने खेतों में काम ना करके सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए बैठा रहेगा तब खेती का बड़ा नुकसान होगा, जिसका खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग की है। इस अवसर पर सभासद हबीब खां उर्फ गुड्डू, पूर्व सभासद अहमद रजा, पूर्व सभासद अबरार, पूर्व प्रधान शहंशाह चौधरी, हर्षित यादव, पीयूष यादव, अनवर अंसारी, छोटू, बबलू, अफसर अली, कौसर अली, डॉ. आशु, शाहरुख, सलमान, अकरम, इकराम, रजनीश यादव, सलीम आसिफ उर्फ भइये भाई, शहंशाह, नाज़िम, सलीम खान, करीम, एजाज, शिवम, सत्यम, हरिंदर, वसीम सैफी, कल्लू भाई, असद पप्पू आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply