बदायूं जिले में डीईओ दीपा रंजन और एसएसपी संकल्प शर्मा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन पंचायत चुनाव शांति पूर्ण वातावरण में निपटाने में सफल रहा। हालाँकि दो-चार स्थानों पर पुलिस की लापरवाही भी दिखाई दी। कुछेक स्थानों पर हंगामा भी हो गया। जरीफनगर क्षेत्र में फायरिंग और दातागंज कोतवाली क्षेत्र में पथराव भी होने की सूचना है। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया। एक दुःखद खबर भी है। एक पीठासीन अधिकारी की हृदय आघात से मृत्यु हो गई।
जिले भर में मतदान शांति पूर्ण वातावरण में हुआ। डीईओ दीपा रंजन, एसएसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ निशा अनंत के साथ अन्य सभी अफसर दिन भर दौरे करते रहे। मतदान केंद्र के बाहर जरीफनगर थाना क्षेत्र के रदनौल अजीजपुर गांव में शाम करीब छः बजे दो पक्षों के बीच हंगामा हो गया, फायरिंग भी होने की सूचना है, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा पर, मतदान पर कोई असर नहीं हुआ, इसी तरह कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गाँव रायपुर धीरपुर में जमकर हंगामा हो गया, जिसके बाद पथराव भी हुआ, जिससे अफसरों की गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गईं और अफसरों के साथ अभद्रता भी की गई। हालाँकि मतदान पर कोई असर नहीं हुआ। पुलिस-प्रशासन ने तेजी से कार्य करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
इसके अलावा बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव बेहटा जबी में एक व्यक्ति ने अपना वोट पहले ही पड़ जाने का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने तत्काल काबू पा लिया। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव कुंवरपुर में सुबह से आधा दर्जन बाहरी लोग जुटे हुए थे और दूसरे पक्ष के लोगों को डरा-धमका रहे थे, जिसकी सूचना इस्लामनगर थाना पुलिस को लगातार दी जा रही थी पर, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिससे यहाँ पुलिस की मिलीभगत दिखाई दी। आसफपुर में जिला पंचायत सदस्य वाले बैलेट पेपर बदल गये, यहाँ 14 प्रत्याशी थे लेकिन, 8 प्रत्याशी वाले बैलेट पेपर आ गये, जो बाद में बदल दिए गये। उधर जिले के कई मतदान केन्द्रों पर देर शाम तक मतदान होने की खबर है। प्रत्याशियों का भाग्य पेटियों में बंद हो गया है। मतगणना 2 मई को होगी।
सर्वाधिक दुःखद खबर यह है कि कादरचौक क्षेत्र के छब्बू नगला पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी सतेंद्र पाल सिंह की ह्रदय आघात के चलते मृत्यु हो गई, उन्हें आनन-फानन में उझानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया पर, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे शहर के विज्ञानानंद इंटर कॉलेज में शिक्षक थे, उनके निधन की खबर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)