नरेंद्र मोदी की रणनीति से अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित हुआ मसूद: हरीश

बदायूं वाले मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर झूम उठे। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कार्यालय पर हर्ष व्यक्त किया, वहीं युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि आज यूएन ने मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है, यह मोदी सरकार की बहुत बड़ी जीत है, इससे यह साफ हो गया कि दुनिया मे भारत की बात मानी जाती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति काम आयी है, यह आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी सफलता है। यूयन के फैसले का पूरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजीत वैश्य, रावेंद्र पाल सिंह, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, अंकित मौर्य, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, आशीष शाक्य, अमित सिंह और नवनीत शाक्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं आशीष शर्मा के नेतृत्व में लाबेला चौक पर पटाखे चला कर एवं मिठाई बाँट कर खुशी का इजहार किया गया। ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि यह भारत की कूटनीति की जीत है, क्योंकि भारत लंबे समय से इसके लिये जोर दे रहा था, संयुक्त राष्ट्र की समिति ने इस दरिंदे को आतंकी सरगना घोषित कर प्रतिबंधित करने को मंजूरी दी है, अब पाकिस्तान इस पर किस तरह का रुख अपनाता है, यह देखना है, पाकिस्तान आतंकवादियों को गिरफ्तार करता है या फिर आतंकवाद का साथ देता है, इस अवसर पर संगठन के प्रमुख सचिन यादव, दिलीप जोशी, नितिन ठाकुर, सचिन यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, आकाश सैनी, सुमित मिश्रा, शंकर शाक्य, ओजीत गुप्ता, शिवम पारशरी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply