बदायूं जिले में जश्न का माहौल है। पाकिस्तान में की गई कार्रवाई से हर कोई गौरवान्वित दिख रहा है। भाजपा के संगठन मंत्री भवानी सिंह ने जमकर प्रशंसा की। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने वायु सेना की जमकर वाह-वाह की है, वहीं जिले भर में युवा जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
संगठन मंत्री भवानी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ वायु हमला कराकर सैकड़ों आतंकवादियों मार गिराया, जैसे ही इसकी सूचना लोगों तक पहुंची, लोग हर तरफ खुशी से झूम उठे, उन्होंने दातागंज में लोगों के साथ जश्न मनाया। चौराहे पर शाम होते ही हजारों लोग विधायक राजीव कुमार सिंह और चेयरमैन आकाश वर्मा के साथ पहुँच गए और दीप जलाकर जमकर आतिशबाजी की, इस मौके पर भवानी सिंह और सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व आतंकवादियों ने पीछे से हमला कर के हमारे चालीस सैनिकों को शहीद कर दिया था, जिस पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को जल्द ही इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, आज हमारे प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में घुसकर वायु हमला करा कर सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया, हमारे शहीद हुए सैनिकों का बदला ले लिया है, जिसकी प्रशंसा हर तरफ की जा रही है, इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर विनय कुमार सिंह “वकील साहब”, शारदाकांत मिश्रा “सीकू भैया”, विजय पाल सिंह पालू, सुबोध गुप्ता, शेबन खां, विनोद अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, फाकिर, इशाक, शैलेन्द्र सिंह, रिशु, ज्ञानेंद्र सिंह, तारिक, तेजपाल, अंशुल, पल्लव गुप्ता, आरिफ खान, प्रतियांशु और नत्थू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने कहा कि भारतीय वायु वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर के शहीदों का बदला लेकर हिंदुस्तान में रहने वाले लोगों का सिर ऊंचा कर दिया है। वायु सेना के वे सभी सैनिक जिन्होंने आज सर्जिकल स्ट्राइक कर के आतंकवादियों व उनके अड्डों का खात्मा किया है, इसकी हम सराहना करते हैं तथा वायु सेना को सैल्यूट और सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का दुनिया से खात्मा होना चाहिए, क्योंकि आतंकवादी दुनिया में दहशत फैलाते हैं, बेकसूर लोगों को मारने का काम करते हैं। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवाद के खिलाफ भविष्य में भी सबको मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए। आबिद रजा ने भारतीय वायुसेना जिंदाबाद का नारा भी दिया।
युवा मंच संगठन के पदाधिकारीयों ने जिले भर में जश्न मनाया। ओजीत गुप्ता, आकाश सैनी, सार्थक गुप्ता, नईम अब्बासी, प्रवेश कुमार, आदेश यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुनील चौधरी, राजा दिवाकर, अर्जुन शाक्य, शिवम गुप्ता, अभिषेक कुमार, केशव कश्यप, राज शर्मा, शौर्य माथुर, हरिओम कुमार, आशीष शर्मा, अंकित सिंह, पवन कश्यप, चराग बिष्ट, गोविंद कुमार, ललित मौर्य, संजय शाक्य, मोनू मिश्रा, प्रवीण यादव, अमन दिवाकर, सुरेंद्र स्माट्री, शंकर शाक्य, कमल मिश्रा, शोभित मिश्रा, देवेंद्र कुमार, दीपक शाक्य, विपेंद्र शंखधार, लोकेश दिवान और अमित ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल रहे, इस मौके पर युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा देश के जवानों की शहादत पर राजनैतिक रोटियाँ नहीं सेंकनी चाहिए, हम बदला लेना जानते है और बदला लेकर हमने दिखा दिया है कि हमारा देश कमजोर नहीं है।
इसी तरह नूरपुर पिनौनी में युवाओं ने जमकर जश्न मनाया, इस दौरान सुधांशु सिंह, दीपू गुप्ता, कुनाल गुप्ता, राजा वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, रोहित ठाकुर, हिमांशु ठाकुर और पिंकू ठाकुर मौजूद रहे, इसी तरह बिल्सी, बिसौली, इस्लामनगर, सहसवान, उझानी और कछला में भी पटाखे फोड़े गये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)