बदायूं जिले के लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है। रेड जोन से ऑरेंज जोन में आने के कारण लॉक डाउन में आंशिक राहत देने का निर्णय लिया गया है लेकिन, लोगों को सोशल डिस्टेंस और फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करना होगा, साथ ही हॉट स्पॉट क्षेत्र में कोई राहत नहीं दी जायेगी।
डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि ऑरेंज जोन में अंतर्राज्यीय परिवहन बंद रहेगा, रोडवेज बसों और ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, साथ ही टैक्सी संचालन बंद रहेगा। अगर, कोई व्यक्ति निजी वाहन से गैर जनपद में जाना चाहता है तो, उसको अनुमति लेना अनिवार्य है। कृषि यंत्र, खाद और बीज की दुकानें, कूलर, फ्रिज, पंखा रिपेयर करने की दुकानें, सरकारी राशन की दुकानें, मेडिकल स्टोर, पंचर की दुकानें, किराने की दुकानें और शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी।
दुकानों के सामने गोले बनाने होंगे, दुकानदारों को सेनिटाइजर रखना होगा, सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है, मोबाइल में सभी आरोग्य सेतु एप भी रखें, ऐसा न करने वालों को सामान नहीं दिया जायेगा, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की 9 मिलों को स्वीकृति दी गई है। मनरेगा के कार्य शुरु करा दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत 13000 श्रमिक काम कर रहे हैं। हॉट स्पॉट और कांटेन्मेंट जोन में किसी तरह की ढील नहीं दी जायेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)