खाद्य विभाग और पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम बिक रहा है खुला मीट

खाद्य विभाग और पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम बिक रहा है खुला मीट

बदायूं जिले में शासनादेशों के क्रम में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने खुले मीट की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। खाद्य विभाग और पुलिस की मिलीभगत से एक सफेदपोश शहर में जानवर कटवा कर खुलेआम मीट बिकवा रहा है, इस दौरान सामान्य नियमों का भी पालन नहीं कराया जा रहा है, जिससे लोग बड़ी समस्या में फंस सकते हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहवाजपुर और जामा मस्जिद चौराहे पर दिनदहाड़े खुलेआम जानवर काट कर खुला मीट बेचा जा रहा है। कई गुना अधिक रेट वसूले जा रहे हैं। मीट बेचते समय सामान्य नियमों का भी पालन नहीं कराया जा रहा है। चारपाई पर कट्टा बिछा कर मीट बेचा जा रहा है। मक्खियों तक की रोकथाम नहीं की जा रही है। ग्लब्स और मास्क न विक्रेता लगा रहे हैं और न ही ग्राहक, जबकि सरकार ने मीट की बिक्री के लिए सामान्य दिनों के लिए भी कई महत्वपूर्ण नियम बना रखे हैं। कोरोना काल में नियमों को और बढ़ा दिया गया है पर, यहाँ किसी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि विधायक बनने का ख्वाब देख रहा एक सफेदपोश नेता की खाद्य विभाग और कोतवाली पुलिस से सेटिंग है। सफेदपोश मीट की सभी दुकानों में बराबर का साझीदार है, ऐसी ओछी हरकतों और आपराधिक कारनामों के चलते यह सफेदपोश सभासद भी नहीं बन सकता। पैसे कमाने के लिए यह सफेदपोश किसी भी हद तक चला जाता है और गरीबों की मेहनत की कमाई पर डाका डालता है, जबकि कोरोना काल में भले लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply