बदायूं जिले के नोडल अफसर और बरेली मंडल के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद के आने से आज हड़कंप मचा रहा है। उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश देते हुए कहा कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी समय से होनी चाहिए। अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए। विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे बच्चे रोग ग्रस्त न हों।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जनपद के नोडल अधिकारी एवं मंडलायुक्त- बरेली रणवीर प्रसाद की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था जनपद में चाक-चौबंद रहनी चाहिए। अवैध खनन माफिया एवं खुराफातियों को किसी भी दशा में बख्सा न जाए। नोडल अधिकारी ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार को निर्देश दिए कि यातायात प्लान बनाकर कार्य प्रारंभ करें, जिससे शहर में यातायात बाधित न हो।
उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन को निर्देश दिए कि एक तिहाई आश्रय स्थल कम किए जायें और इन आश्रय स्थल के गोवंशों को अन्य गौशालाओं में रखा जाए। उन्होंने कहा कि उसहैत की कान्हा पशु आश्रय को नंदी गौशाला बनाया जाए, जिसमें सभी नर गोवंश रखे जायें। समस्त विकास खंडों में कैटल कैचर वाहन की व्यवस्था की जाए, जिससे आवारा घूमने वाली गोवंश को पकड़कर गौशाला में पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों के खातों में त्रुटियां हैं, उनके आधार कार्ड, बैंक पासबुक खतौनी लेकर सुधार कराया जाए। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को शत-प्रतिशत मिलना चाहिए।
प्रधानमंत्री आवास शहरी के आवेदन पत्रों का सत्यापन युद्ध स्तर पर नगर पालिका एवं नगर पंचायत वार किया जाए। समस्त उप जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाकर समय से सत्यापन करें ताकि, गरीबों को पक्की छत मिल सके। जनपद की शत-प्रतिशत सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। गड्ढा मुक्त सड़क में यदि गलत रिपोर्टिंग करता है तो, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी सड़कों की गड्ढा मुक्त की सूचना रिपोर्ट जनपद की वेबसाइट पर अपलोड हो। कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं खंड विकास अधिकारी विशेष ध्यान दें कि इस योजना अंतर्गत आवेदनों का समय से सत्यापन करें। किसी अधिकारी के स्तर पर आवेदन पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में विशेष ध्यान दें कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहना चाहिए। विद्यालयों में स्वास्थ्य कैंप या एनेमिया की गोली समय से वितरित हो और उसके पश्चात यह भी सुनिश्चित करें कि जिन बच्चों को बीमारी है, उनका उपचार करायें।
उन्होंने कहा कि बच्चा प्राइमरी स्तर पर यदि कोई रोग से ग्रसित है, उसका समय से इलाज हो जाएगा तो, भविष्य में उसे कोई बीमारी नहीं होगी, उसका जीवन स्वस्थ रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियमित बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें कि कोई भी बच्चा रोग से ग्रसित नहीं रहना चाहिए। नोडल अधिकारी ने 50 लाख रुपए से अधिक लागत से परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी कारवाई संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराया जाए। यदि कोई भी कार्य क्षमता निर्माण कार्य कराने में लापरवाही करता है तो, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देखने में आया है कि जनपद द्वारा कराए गए कार्याें में उन्नति हुई है, जिससे जिले की प्रगति बढ़ी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी तालमेल बना कर कार्य करें, जिससे जनपद की प्रगति को और बेहतर बनाया जा सके।
इसके अलावा रणवीर प्रसाद ने एक अन्य बैठक में निर्देश दिए कि बीएलओ-बीएलए को बुलाकर बैठक कर लें। भ्रमण करें एवं घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करें। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता नामावलियों में शामिल नहीं हैं, बीएलओ-बीएलए का सहयोग प्राप्त करते हुए 22 जनवरी 2020 तक छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता नामावलियों में जुड़वाना सुनिश्चित करें। राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से बीएलए को निर्देशित कर दें कि जिन मतदाताओं केे नाम मतदाता नामावलियों में शामिल नहीं है, वह ऐसे मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करायें। आयुक्त ने कहा कि मतदाता के नाम मतदाता नामावलियों में बढ़ाने को कोई प्रतिशत निर्धारित नहीं है। ऐसे सभी मतदाताओं के नाम मतदाता नामावलियों में शामिल किए जायें। शत-प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण करते हुए ईपी रैश्यु बढ़ायें। डीएम ने निर्देश दिए कि महिला मतदाताओं का अनुपात जनपद में 859 के सापेक्ष 834 प्रति हजार है। दो दिन विशेष अभियान चलाकर केवल महिलाओं का पंजीकरण किया जाए। इससे जेंडर रैश्यु बढ़ेगा।
इसके बाद मंडलायुक्त काफिले के साथ उझानी क्षेत्र के गाँव सरौता पहुंचे, यहाँ उन्होंने रिकवरी सेंटर का शिलान्यास किया, साथ ही जनसमस्याओं को सुना। शिकायत पर उन्होंने अफसरों से कहा कि गाय छोड़ने वालों सरकारी जमीन कब्जाने वालों पर कार्रवाई करायें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)