बदायूं जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा की सेवायें समाप्त कर दी गई हैं। मानव संसाधन के महाप्रबंधक ने पत्र जारी कर संबंधित अफसरों को भी अवगत करा दिया है।
मानव संसाधन के महाप्रबंधक संदीप कुमार सक्सेना द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष- 2017-18 में जिला प्रबंधन इकाई बदायूं में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में मनोज कुमार शर्मा द्वारा सेवायें प्रदान की जा रही थीं, वह 31 मार्च 2018 को समाप्त हो गई हैं। वर्तमान में सेवाओं की आवश्यकता नहीं हैं, जिससे तत्काल अपना कार्यभार जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक को हस्तांतरित कर दें, साथ ही सीएमओ को अपना अदेयता प्रमाण पत्र दे दें, जिसके बाद पूर्ण व अंतिम भुगतान कर दिया जायेगा।
बता दें कि उक्त मनोज कुमार शर्मा सेवाकाल के दौरान विवादित भी रहे हैं। समय-समय पर मनोज कुमार शर्मा पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं लेकिन, हमेशा बचते रहे हैं। अब मनोज कुमार शर्मा की सेवायें आगे नहीं ली जायेंगी। हालाँकि सेवा आगे न कराने का पत्र में कोई कारण नहीं दर्शाया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)