बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज चेयरमैन और उनके पति की मनमानी के चलते एक बार फिर चर्चाओं में है। भाजपा नेताओं की शह पर चेयरमैन शमा परवीन ने लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास के कार्यालय में ताला जड़ दिया, जबकि ताला लगाने का उन्हें अधिकार ही नहीं है।
नगर पंचायत वजीरगंज में लेखाधिकारी के पद पर शहंशाह अब्बास तैनात हैं, उनके पास नगर पंचायत फैजगंज बेहटा और दातागंज नगर पालिका परिषद का अतिरिक्त कार्यभार है। बताते हैं कि निवर्तमान चेयरमैन और चेयरमैन शमा परवीन के पति उमर कुरैशी स्वयं कार्यालय में आकर बैठते हैं और कर्मचारियों को आदेश-निर्देश देते हैं, इस सबका शुरू से ही विरोध हुआ तो, उमर कुरैशी भाजपा नेताओं की शरण में पहुंच गये। भाजपा नेताओं से आशीर्वाद मिलने के बाद उमर कुरैशी फुल फॉर्म में आ गये।
लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास ने बताया कि उन पर 70 हजार रूपये का फर्जी पेमेंट करने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसे पास करने में उन्होंने असमर्थता जता दी तो, पत्नी को बुला कर उमर कुरैशी ने उनके कार्यालय में नियमों के विरुद्ध ताला जड़ दिया। उन्होंने बताया कि चेयरमैन को इस तरह ताला लगाने का अधिकार नहीं है, यह खुलेआम की जा रही गुंडई है, जिसके बारे में वे संबंधित अफसरों को अवगत करायेंगे।
यह भी बता दें कि निवर्तमान चेयरमैन उमर कुरैशी ने प्रशासक तैनात होने से एक दिन पहले शहंशाह अब्बास को निलंबित भी किया था। उमर कुरैशी और शहंशाह अब्बास के बीच चल रही जंग निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसका दुष्परिणाम विकास कार्यों पर पड़ सकता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)