बदायूं जिले की नगर पंचायत उसहैत में आयोजित किये गये सात दिवसीय प्रतिभा उन्नयन ग्रीष्मकालीन शिविर- 2022 का समापन हो गया। शिविर में बच्चों ने पहली बार मंत्रोच्चारण, तिलक लगाना, योग करना और ॐ का उच्चारण करना सीखा। सप्ताह भर स्कूल के बच्चों ने संस्कार और भारतीय सनातन संस्कृति को आत्मसात किया। शिविर में स्कूल व गैर स्कूल सहित करीब 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिविर में स्वच्छता और सेल्फ सेनिटेशन पर भी जोर दिया गया।
शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि इस शिविर से बच्चों का बहुआयामी व्यक्तित्व बनेगा, जो जीवन के हर मोड़ पर उन्हें सफलता में सहायक सिद्ध होगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री पंडित शारदा कांत “सीकू भैया” ने कहा कि उसहैत जैसे छोटे कस्बे में इस तरह के शिविर बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे, इस शिविर में बच्चों ने जो कुछ भी सीखा है, वह जीवन भर उनके व्यवहारिक जीवन में काम आएगा।
शिविर संचालिका एवं उसहैत नगर पंचायत की अध्यक्ष सैनरा वैश्य ने कहा कि उनके ऊपर नगर पंचायत चेयरमैन की जिम्मेदारी के साथ ही कस्बे के बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने, बालिकाओं को आत्मनिर्भर व आत्मरक्षा से लैस करने की नैतिक जिम्मेदारी है। इसी वजह से वह समय-समय पर बालक-बालिकाओं के उन्ननयन के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं, इसी क्रम में इस शिविर का आयोजन किया गया, जो सभी के सहयोग से सफल रहा। वह आगे भी बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रम करती रहेंगी।
उन्होंने बताया कि यह सात दिवसीय शिविर त्रिआयामी मॉडल पर आधारित था, इसमे सरकारी स्कूल के बच्चों और जो कहीं नहीं पढ़ रहे, उन बच्चों को संस्कार, स्वच्छता, कौशल विकास, भारतीय संस्कृति और भाषा से भी लाभान्वित किया गया। शिविर में बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन को मंच मिला, रचनात्मक सृजन हुआ, पर्यावरण संरक्षण, जिम्मेदार नागरिक बनने को प्रेरित किया गया। ज्ञानवर्धन खेल और व्यक्तिगत हाईजीन पर वर्कशॉप भी कराई गई। 14 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को एक अलग प्रकार की कार्यशाला से जोड़ा गया, जिसमें मुख्यतः तीन श्रेणी रहीं, बच्चे श्लोक और दोहों का सही अर्थ और उच्चारण भी सीखे। बच्चों को महापुरुष शिवाजी, ज्योतिवाफुले, ऋषि, जीजाबाई और अहिल्याबाई होलकर जैसे कई महापुरुषों के जीवन से अवगत कराया गया। जिला परियोजना अधिकारी, आंवला क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की पुत्री कीर्ति कश्यप, पूर्व चैयरमैन गौरव गुप्ता “गोल्डी” भी मौजूद रहे। बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)