बदायूं जिले की नगर पंचायत उसहैत वित्तीय अनियमितताओं के लिए जिले भर में ही नहीं बल्कि, मंडल भर में कुख्यात होती जा रही है। भ्रष्टाचार अन्य निकायों में भी होगा लेकिन, राजनैतिक शक्ति के अहंकार में डंके की चोट पर भ्रष्टचार कहीं नहीं किया जा रहा है। शिकायतें भी होती हैं लेकिन, राजनैतिक दबाव के कारण अफसर जाँच तक कराना उचित नहीं समझते, इसीलिए विकास पर खर्च होने वाली धनराशि खुलेआम बर्बाद होती दिखाई दे रही है।
सूत्रों का कहना है कि मार्च-अप्रैल माह में लगभग एक करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों के 12 फर्जी टेंडर जारी किये गये थे, जिनकी तिथि निवर्तमान ईओ विनय शंकर अवस्थी से असहमति होने के कारण बढ़ाई जाती रही, फिर अचानक टेंडर संख्या- 12-न.प.उस/2021-22 निरस्त कर दिए गये। सूत्रों का कहना है कि निकाले गये टेंडर से संबंधित निर्माण कार्य उसहैत में हुए ही नहीं हैं लेकिन, उन्हीं टेंडर के अब कुटेशन बना कर लगातार धन आहरित किया जा रहा है।
घोटालों की नगर पंचायत उसहैत में जेम पोर्टल पर स्वच्छता कर्मी है रिपोर्टिंग ऑफिसर
सूत्रों का कहना है कि निर्माण कार्य पूर्ण दर्शा कर फर्जी बिल-बाउचर तैयार करा लिए गये हैं और म्याऊँ की एक फर्म के नाम 80-80 हजार रूपये के फर्जी कुटेशन बना कर धन आहरित किया जा रहा है, क्योंकि एक लाख रूपये से नीचे की धनराशि को स्वीकृत करने का अधिकार चेयरमैन के पास होता है, जबकि निर्माण कार्यों के लिए धन कुटेशन के माध्यम से नहीं निकाला जा सकता। नियमों की अनदेखी कर डंके की चोट पर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसी तरह कोविड काल में करोड़ों रूपये के सामान की खरीद-फरोख्त दर्शाई गई है, जिसके बिल जेई से सत्यापित नहीं कराए गये हैं पर, धनराशि आहरित कर ली गई है, इसी तरह की अन्य तमाम अनियमिततायें बताई जा रही हैं, जिनका खुलासा जाँच के बाद ही हो सकता है।
पढ़ें: करोड़ों रूपये की लागात से बने अंत्येष्टि स्थल और गोशाला की गुणवत्ता बेहद घटिया है
उसहैत की चेयरमैन सैनरा वैश्य भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती की बेटी हैं, वे स्वयं चुनाव तो निर्दलीय जीती थीं लेकिन, अब स्वयं को भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बताती हैं, उनके पति गौरव कुमार “गोल्डी” पूर्व में चेयरमैन रहे हैं। गोल्डी के बहनोई राजीव कुमार गुप्ता भाजपा की क्षेत्रीय कमेटी में मंत्री और विधान सभा चुनाव में टिकट के दावेदार कहे जाते हैं। परिवार और रिश्तेदार भाजपा में प्रभावशाली भूमिका में हैं, इसलिए शिकायतों के बावजूद अधिकारी कार्रवाई तो दूर की बात है, जाँच तक कराना उचित नहीं समझते। हालाँकि आम जनता के बीच जमकर फजीहत हो रही है पर, भ्रष्टचारियों को लगता है कि शिकायतें और खबरों से उनकी लोकप्रियता और कद बढ़ रहा है, जिससे उन्हें भी कोई अंतर नहीं पड़ता।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)