बदायूं जिले में दुर्भाग्य पूर्ण वारदात घटित हुई है। पति-पत्नी के शव फंदे पर लटके मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आत्म हत्या की संभावना जताई जा रही है, जबकि पति-पत्नी के बीच अच्छा रिश्ता था, साथ ही अबोध बच्चे भी हैं। मृतकों ने अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था।
दुःखद वारदात दातागंज के मोहल्ला वार्ड नंबर- 21 की है। बताते हैं कि हजरतपुर थाना क्षेत्र के गाँव नवादा बदन निवासी 32 वर्षीय पवन तिवारी ने वर्ष- 2012 में 30 वर्षीय भावना कोरी से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद से पवन-भावना दातागंज में रहने लगे थे, इनके चार वर्ष का बेटा अभि और दो वर्ष का बेटा छोटू है।
बताते हैं कि पवन का छोटा भाई कल्लू छोटे बच्चों को पीने के लिए गाँव से दूध लेकर आता था, वह आज भी दूध लेकर आया और गेट खटखटाया तो, अंदर से न आवाज आई और न ही गेट खुला, वह किसी तरह अंदर गया तो, उसने छत पर पवन और भावना के शव लटके देखे एवं बच्चे सो रहे थे। अंदर का भयावह दृश्य देखकर वह चीख पड़ा।
कुछ ही देर में मोहल्ले के लोग जमा हो गये, हर कोई घटना को लेकर स्तब्ध नजर आ रहा था, दोनों के बीच अच्छा रिश्ता था, इसलिए लोग आत्म हत्या करने को लेकर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं पर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा आत्म हत्या की ही संभावना जताई जा रही है पर, सवाल उठता है कि सब कुछ सही था, पवन-भावना के बीच अच्छा रिश्ता बताया जा रहा है, दोनों के बीच झगड़ा भी नहीं होता था तो, आत्म हत्या क्यों की?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
One Response to "आत्म हत्या: अंतर्जातीय प्रेम विवाह का बोझ नहीं झेल पाये पवन-भावना?"