विधायक ने भ्रष्ट चेयरमैन के विरुद्ध मोर्चा खोला, मुख्यमंत्री से की शिकायत

विधायक ने भ्रष्ट चेयरमैन के विरुद्ध मोर्चा खोला, मुख्यमंत्री से की शिकायत

बदायूं जिले की बिसौली नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद के अब बुरे दिन शुरू हो गये हैं, उनकी भ्रष्ट कार्यप्रणाली की विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” ने न सिर्फ पोल खोलना शुरू कर दी है बल्कि, मुख्यमंत्री से भेंट कर जाँच और कार्रवाई कराने की भी मांग की है। माना जा रहा है कि पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद पर अति शीघ्र शिकंजा कस दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से लखनऊ में भेंट कर विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” ने पत्र सौंपा, जिसमें अबरार अहमद की कारगुजारियों के संबंध में विस्तार से बताया गया है। पत्र में लिखा है कि पालिका की कई दुकानों के आवंटियों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी जगह अबरार अहमद ने दुकानें अपने चहेतों को दे दी हैं और किराये की रसीद मृतकों के नाम की काटी जा रही है, जबकि आवंटियों की मृत्यु के उपरांत नये सिरे से सार्वजनिक बोली लगा कर दुकानें आवंटित करनी चाहिये थी, जिससे राजस्व की हानि हुई है। नालों की सफाई का टेंडर निकाला गया लेकिन, नालों की सफाई नहीं की गई पर, धनराशि आहरित कर ठेकेदार के साथ बंदरबांट कर लिया।

विधायक निधि के द्वारा पथ प्रकाश हेतु 80 लाख रूपये दिये गये थे, साथ ही पालिका की धनराशि से भी लाइन बिछाई गई है पर, दोनों कार्यों के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि विधायक निधि से डलवाई गई लाइन का ही अन्य मदों से धन निकाल लिया गया है, जिसकी स्थलीय जांच होना आवश्यक है। आउट सोर्सिंग में जितने कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जाता है, उतने कर्मचारी मौके पर कार्य नहीं कर रहे हैं, इस धनराशि का ठेकेदार के साथ मिल कर बंदरबांट किया जाता है, साथ ही लगातार एक ही ठेकेदार को ठेका दिया जाता है। पालिका द्वारा निकाले जाने वाली निविदाओं में चुनिंदा ठेकेदार ही सम्मिलित होते हैं, उनके चहेते ठेकेदारों के अलावा किसी अन्य को कार्य आवंटित नहीं किया जाता है।

विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” के पत्र पर मुख्यमंत्री ने जांच और कार्रवाई करने निर्देश दिये हैं, जिससे माना जा रहा है कि शीघ्र ही अबरार अहमद पर शिकंजा कसा जा सकता है। यह भी बता दें कि अबरार अहमद तीन बार से लगातार चेयरमैन हैं पर, उनके विरुद्ध पक्ष-विपक्ष का कोई भी नेता कुछ नहीं कहता, जबकि भाजपा समर्थित चेयरमैनों की लगातार शिकायतें होती रहती हैं। यह पहला अवसर है जब विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” ने अबरार अहमद के विरुद्ध खुल कर मोर्चा खोला है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं

Leave a Reply