अब बिल्सी पालिकाध्यक्ष पर भुगतान के लिए दबाव बना रहा है ट्रैक्टर चालक

अब बिल्सी पालिकाध्यक्ष पर भुगतान के लिए दबाव बना रहा है ट्रैक्टर चालक

बदायूं जिले में ट्रैक्टर चालक के नाम से कुख्यात माफिया की गुंडई लगातार बढ़ती जा रही है। दातागंज नगर पालिका परिषद के बाद बिल्सी नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष पर भी माफिया भारी पड़ गया है। पालिका से लाखों रूपये के बिल का भुगतान लेने का लगातार दबाव बना रहा है, जिससे बिल्सी में भी घमासान होने की संभावना जताई जा रही है।

पढ़ें: घटिया कूड़ेदानों का मिलीभगत के चलते अधिशासी अधिकारी ने कर दिया भुगतान

सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक ने वर्क ऑर्डर के बिना बिल्सी नगर पालिका परिषद में 3200 लीटर हाईप्रो क्लोराइड, 400 लीटर मैलाथियान, 150 लीटर किंग फ़ॉक एवं जुगाड़ के रूप में बनाई गई फॉगिंग मशीन जबरन पहुंचवा दी। पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय को उक्त सामान की भनक तक नहीं लगी, उन्हें तब पता चला जब उनके सामने भुगतान के लिए बिल पहुंचा। बिल देख कर पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय स्तब्ध रह गये, उन्होंने कर्मचारियों से उक्त सामान के संबंध में जानकारी ली तो, कर्मचारी भी कुछ स्पष्ट नहीं बता सके।

पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने सवाल करने पर गौतम संदेश को बताया कि उक्त सामान कब और कितना आया, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वे किसी भी हालत में भुगतान नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वे नाम नहीं बता सकते पर, माफिया उन पर भुगतान के लिए भाजपा नेताओं से भी दबाव डलवा रहा है। पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय पर माफिया भारी पड़ेगा या, नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता पर, इस जंग पर लोगों की नजरें जमी हुई हैं।

यह भी बता दें कि दातागंज नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा माफिया से पहले से ही त्रस्त हैं, वे तेजतर्रार डीएम कुमार प्रशांत से लिखित में शिकायत भी कर चुके हैं। डीएम के निर्देश पर तेजतर्रार एडीएम (प्रशासन) ऋतु पुनिया जांच कर रही हैं, जिससे माना जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई होना तय है।

चौंकाने वाली बात है कि आकाश वर्मा और अनुज वार्ष्णेय भाजपा के चेयरमैन हैं, इन पर माफिया भारी पड़ रहा है, इससे स्पष्ट है कि माफिया को सत्ता का ही संरक्षण मिला हुआ है पर, सवाल यह है कि भाजपा नेता और माफिया गैर भाजपाई चेयरमैनों पर शिकंजा क्यों नहीं कस पा रहे हैं, जबकि विपक्ष के चेयरमैन भाजपा नेताओं से बात तक नहीं करते।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply