बदायूं जिले में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा द्वारा चलाये जा रहे मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता अभियान को अपार समर्थन मिलता नजर आ रहा है। शहर में तमाम स्थानों पर कैंप लगाये गये, जिसमें सदस्यता ग्रहण करने को मुस्लिम समाज का हुजूम उमड़ता नजर आया।
शहर में छः सड़का पर मुस्लिम समाज के समाजसेवियों व युवाओं द्वारा कैंप लगाया गया, जिसमें मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कराए गये। मुस्लिम समाज की महिलाओं, बुजर्गों, दुकानदारों और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप में स्वयं आकर 5068 लोगों ने हस्ताक्षर किये, जिसके बाद सभी मिशन के सदस्य बन गये। सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन का हिस्सा बनने के लिए पहली बार मुस्लिम समाज की महिलाएं भी सामने आते हुए दिखाई दे रही हैं।
मुस्लिम समाज की महिलाओं, बुजर्गों और युवाओं ने आबिद रजा को मुसलमानों का सबसे बड़ा वकील बताते हुए मिशन को मुस्लिमों के हक में सराहनीय और मजबूत कदम बताया। लोगों ने आश्वस्त किया कि मुसलमान आबिद रजा के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। आबिद रजा यह लड़ाई कौम के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए प्रत्येक मुसलमान आबिद रजा के साथ है।
इस अवसर पर भोला, अबरार अहमद, मोहम्मद ताजीम, असद, पप्पू, डॉ. आशू, फिरोज अंसारी, सलमान अकरम, डॉ. फारुख, रशीद, हीरो, अफसर अली, अनीस सिद्दीकी, अली अल्वी, नजमुल हसन, कल्लू, पप्पू गांधी, नीरज राठौर, हसरत अली, सलमान खान, आमिर अली, अमन अंसारी, शारूख गाजी, शानू अली, फहीम और असलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)