नगर निकाय की संभावित प्रत्याशी ने दान की साढ़े अठारह लाख रूपये कीमत की भूमि

नगर निकाय की संभावित प्रत्याशी ने दान की साढ़े अठारह लाख रूपये कीमत की भूमि

बदायूं जिले में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी हैं। संभावित प्रत्याशी रणनीति बना कर अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। संभावित प्रत्याशी गली-मोहल्लों में ही नहीं बल्कि, घर-घर में घुसपैठ करने के प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सुबह से ही बैठकों का दौर शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता रहता है। मतदाता भी अब बेहद चालाक हो गये हैं, वे अभी किसी को निराश नहीं कर रहे हैं, जिससे हाल-फिलहाल सभी दावेदारों को अपनी जीत स्पष्ट दिखाई दे रही है।

नगर निकायों में अभी तक आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है। आरक्षण की घोषणा की तिथि भी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन, नगर पंचायत वजीरगंज में राजनैतिक जोड़-तोड़ उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। नूरसबा बेगम सभासद हैं, वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं, उनके बेटे जहीर अहमद ने बताया कि समाज के लोगों की मांग पर कोठी वाले सैय्यद बाबा की मजार के लिए उन्होंने तीन सौ वर्ग गज जमीन दान में दे दी है। साढ़े अठारह लाख रूपये की जमीन का आज बैनामा भी करा दिया गया है, जिससे वजीरगंज में नूरसबा बेगम और जहीर अहमद चर्चा का विषय बने हुए हैं।

वजीरगंज में आरक्षण की स्थिति क्या रहेगी, कौन-कौन प्रत्याशी होंगे, इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है पर, नूरसबा बेगम द्वारा कीमती जमीन दान कर देने के कारण अन्य संभावित प्रत्याशियों पर दबाव बन गया है। अब लोग अन्य लोगों से भी इसी तरह के प्रयास की उम्मीद करने लगे हैं, जिससे संभावित प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई है। कीमती जमीन दान करने से नूरसबा बेगम को कितना लाभ होगा, इसका खुलासा चुनाव परिणाम आने के बाद ही हो सकेगा। हाल-फिलहाल मतदाता सम्मान पाकर प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply