बदायूं जिले के कस्बा सहसवान के कुख्यात चोर ने बेटे को भी धंधे में उतार लिया है, दोनों मिल कर भी परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पाए तो, परिवार की लड़कियां भू-माफिया के यहाँ गिरवी रख दीं। भू-माफिया ने गाड़ी दिला दी तो, चोर डग्गामार टैक्सी चलवाने लगा पर, नीयत खराब होने के कारण धंधा फेल हो गया। अब हालात यह हैं कि जो भू-माफिया कहता है, चोर का पूरा परिवार वही करता है।
सहसवान के कुख्यात चोर के कारनामों की अति हो गई तो, लोगों ने उससे बात तक करना बंद कर दी। खाने तक की समस्या होने लगी तो, चोर ने एक महिला को फंसा लिया और उसके मानदेय से घर चलाने लगा। महिला समझ गई और उसने भी मानदेय देना बंद कर दिया तो, चोर ने बेटे को भी धंधे में उतार लिया, अब चोर का बेटा फर्जी आधार कार्ड बना कर बैंकों में दलाली का धंधा कर रहा है पर, उससे भी परिवार नहीं चल पाया तो, चोर ने अपने परिवार की महिलाओं को भू-माफिया के यहाँ गिरवी रख दिया।
भू-माफिया ने चोर की भतीजी को रखैल बना लिया है, उसे कहीं भी ले जाता है एवं कभी भी घर आ जाता है, उसने भतीजी को निजी स्कूल में नौकरी भी दिला दी है, साथ ही चोर को भू-माफिया ने टैक्सी में चलाने के लिए दो गाड़ियाँ दिला दी थीं पर, चोर तेल डलवाने तक के रूपये नहीं बचा पाता था, जिससे गाड़ी बेचनी पड़ गई।
अब चोर के परिवार का पूरा खर्च भू-माफिया ही चलाता है, जिससे चोर भू-माफिया के लिए कुछ भी करने को मजबूर है। परिवार की महिलायें भू-माफिया के यहाँ गिरवी हैं, इस अपमान को छुपाने के लिए चोर ने एक अखबार की एजेंसी ले ली है और बेटे को पोर्टल बनवा दिया है, जिससे दोनों चोर पिता-पुत्र मिल कर अब स्वयं को पत्रकार बता कर ग्लानि को छुपाने का प्रयास करते रहते हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)