भ्रष्ट चेयरमैन की जगह प्रशासक नियुक्त, पूर्व चेयरमैन को भी मिला नोटिस

भ्रष्ट चेयरमैन की जगह प्रशासक नियुक्त, पूर्व चेयरमैन को भी मिला नोटिस

बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद ककराला के नागरिकों की किस्मत ही खराब है। ककराला के लोगों को भ्रष्ट जनप्रतिनिधि ही मिलते हैं। वर्तमान चेयरमैन मुस्लिम परवीन की पॉवर सीज हो चुकी है एवं प्रशासक भी नियुक्त कर दिया गया है, वहीं पूर्व चेयरमैन महबूब अहमद खान भी जाँच में भ्रष्ट साबित हो चुके हैं, उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

नगर पालिका परिषद ककराला में पूर्व विधायक मुस्लिम खान की पत्नी परवीन मुस्लिम चेयरमैन हैं। परवीन पर वित्तीय अनियमितताओं के लगाये गये आरोप जांच में साबित हो चुके हैं, उनके प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने बुधवार को नगर पालिका ककराला का नगर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार अवस्थी को प्रशासक नियुक्त कर दिया। अब देखते हैं कि भ्रष्टाचारियों से मुक्त होने के बाद ककराला के हालात सुधरते हैं या, नहीं। ककराला जिले के सर्वाधिक गंदे कस्बों में माना जाता है, जिससे यहाँ बीमारी फैलती रहती है, यहाँ जनप्रतिनिधि सिर्फ घोटाला करने पर ही ध्यानं देते रहे हैं।

उधर पूर्व चेयरमैन महबूब अहमद खान पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना के अंतर्गत 178 लाख रूपये का नियम विरुद्ध भुगतान किया गया था। भुगतान होने के बावजूद संबंधित फर्म ने योजना का संचालन नहीं किया। राज्यपाल के आदेशानुसार नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने नोटिस जारी कर महबूब से 7 दिन के अंदर जवाब माँगा है वरना, धन वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply