बदायूं शहर में वाहनों से की जा रही नियम विरुद्ध वसूली पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा था लेकिन, उगाही करने वाले अपनी ही हरकतों से जान गवां बैठे। तेज गति से दौड़ रहे ट्रक के सामने बाइक खड़ी कर देने से उगाही करने वाले दो लोग कुचल गये, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक छोड़ कर चालक-परिचालक फरार हो गये हैं।
बताते हैं कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर शहर में वाहनों से वसूली करने का साझे में ठेका है। सपा और भाजपा नेता के कई कारिंदे हैं, जो शहर में नियमों को ताक पर रख कर वसूली करते हैं। बताते हैं कि ज्यारत के सामने दो लड़के हर समय तैनात रहते हैं, देर रात मथुरा की दिशा से एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक आ रहा था, जिसे वसूली करने वाले लड़कों ने रुकने का इशारा किया। चालक इशारा देख नहीं पाया या, उसने जान कर ट्रक नहीं रोका तो, वसूली करने वाले दोनों लड़कों ने बाइक से ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया।
बताते हैं कि सोत नदी का पुल पार कर श्मशान के सामने ट्रक पहुंचा था, जहाँ तेज गति से जा रहे ट्रक के सामने लड़कों ने बाइक खड़ी कर दी। चालक ब्रेक लगा पाता, उससे पहले दोनों ट्रक की चपेट में आ गये। कुचल जाने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी मुन्ना और शेखूपुर निवासी शमीम के रूप में हुई है, यह दोनों ठेकेदार के लिए वसूली करने का काम करते थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। चालक-परिचालक हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर फरार हो गये। ट्रक भी पुलिस के कब्जे में है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)