घर में कैद किये स्वाले चौधरी, संघर्ष करने वाली सपा के नेता मौन

घर में कैद किये स्वाले चौधरी, संघर्ष करने वाली सपा के नेता मौन

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के नेता सरकार और पुलिस-प्रशासन से डर गये हैं। समाजवादी कार्यकर्ता संघर्ष के लिए पहचाने जाते रहे हैं लेकिन, सोमवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी की आजादी छीन ली गई पर, समाजवादी नेताओं ने पीड़ित जिलाध्यक्ष को आजाद कराने का प्रयास तक नहीं किया।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक सोमवार को बदायूं गौरव महोत्सव का उद्घाटन करने आये थे, उनके आने से पहले ही मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी को घर में ही कैद कर दिया गया, उन्हें पुलिस ने कमरे से बाहर झाँकने तक नहीं दिया। स्वाले चौधरी ने पुलिस से आजादी छीनने का कारण जानना चाहा तो, उन्हें कोई सटीक उत्तर भी नहीं दिया गया। पुलिस की हरकत से स्वाले चौधरी बेहद आहत हैं। स्वाले चौधरी को राज्यपाल के जाने के बाद ही मुक्त किया गया।

स्वाले चौधरी को घर में कैद कर दिया गया लेकिन, जिले के समाजवादी नेताओं ने स्वाले चौधरी के समर्थन में बयान तक नहीं दिया है। जिलाध्यक्ष के प्रति सपा नेताओं का ऐसा रवैया है तो, आम कार्यकर्ता किस के दम पर सपा के पक्ष में खड़ा होगा, इस घटना से समाजवादी पार्टी की संघर्ष वाली छवि को बड़ा आघात पहुंचा है। स्वाले चौधरी ने सवाल किया है कि उनका अपराध बताया जाये, साथ ही उनका कहना है कि सामाजिक न्याय की बात करने से भाजपा और प्रशासन डर गया है, क्या सामाजिक न्याय की बात नहीं कर सकते?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply