बदायूं जिले में पुलिस की लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। पुलिस की अमानवीयता के चलते एक युवक ने जान दे दी। गुस्साये परिजनों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। तीन घंटों तक शव भी पेड़ पर ही झूलता रहा। अफसरों के आश्वासन के बाद शव नीचे उतारा गया।
सनसनीखेज वारदात मुजरिया थाना क्षेत्र के गाँव नगला सलार का है। राजवीर (30) की शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी, उसके दो बेटी और एक बेटा है। राजवीर रात-दिन पत्नी-बच्चों के भरण-पोषण के लिए जुटा रहता था लेकिन, पत्नी गाँव के ही दबंग राकेश के साथ मस्ती कर रही थी। खुलासा होने पर राजवीर ने आपत्ति जताई तो, 9 दिसंबर को पत्नी घर से चली गई और खुलेआम दबंग कथित प्रेमी राकेश के साथ रहने लगी। दबंग राकेश उसकी पत्नी को लेकर कहीं दूर चला जाता तो, राजवीर भूलने का भी प्रयास करता पर, गाँव में ही रहने के कारण वह अपमानित महसूस कर रहा था।
राजवीर ने 9 दिसंबर को ही दबंग राकेश के विरुद्ध थाना मुजरिया में तहरीर दी लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का कहना है कि पत्नी को बरामद करने और राकेश को जेल भेजने के नाम पर पुलिस ने राजवीर से 15 हजार रूपये भी लिए थे लेकिन, पुलिस दबंग राकेश के घर तक भी नहीं आई। राजवीर बुधवार को थाने पर आया और कार्रवाई के बारे में जानकारी चाही तो, पुलिस ने उसे डपट दिया। थकहार चुके राजवीर ने जंगल की राह पकड़ ली और मफलर का बंदा कर पेड़ पर झूल गया।
राजवीर द्वारा फांसी लगाने की खबर घर पहुंची तो, कोहराम मच गया। परिजनों ने बिल्सी-मुजरिया मार्ग पर जाम लगा दिया। आक्रोशित भीड़ ने शव भी नहीं उतारने दिया, जिससे तीन घंटे तक शव पेड़ पर ही झूलता रहा। एसडीएम और एएसपी (ग्रामीण) ने आक्रोशित परिजनों को दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)