बदायूं सहित आस-पास के जिलों के लोगों के लिए खुशखबरी है। प्लास्टिक के गिलास बनाने का सिस्टम लग गया है, जिसका गुरूवार को हवन-पूजन के बाद विधिवत शुभारंभ किया गया, इस दौरान शहर के तमाम प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने प्रकृति के समर्थन में प्रोजेक्ट लगाने पर प्रतिष्ठान स्वामी को बधाई भी दी।
पर्यावरण को सर्वाधिक नुकसान प्लास्टिक से ही होता है। सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन, प्लास्टिक के प्रोडक्ट का विकल्प न होने के कारण चोरी-छुपे जमकर बिक रहे हैं। प्रशासनिक अफसर छापा मार कर प्लास्टिक के प्रोडक्ट जब्त कर लेते हैं, जिससे आम जनता को ही समस्या होती है, क्योंकि विकल्प न होने के कारण आम जनता क्या करे।
आम जनता की समस्या को महसूस करते हुए अखिलेश सक्सेना “गुलशन सक्सेना” ने चित्रांश नगर में कागज के गिलास बनाने का मैं. वंसिका ट्रेडर्स के नाम से प्रोजेक्ट लगा दिया, जिसका गुरूवार को हवन-पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया, इस दौरान तमाम नेता और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गुलशन सक्सेना ने बताया कि प्लास्टिक के गिलास पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होते हैं। प्लास्टिक कैंसर को जन्म देती है। कागज के गिलास से स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं होगा, साथ ही पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वे कागज के गिलास बड़े शहरों के मूल्य पर ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करायेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)