बदायूं के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। सांसद ने कहा कि स्पर्धा का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना, प्रतिभाग कराना एवं खिलाड़ियों को और बेहतर बनाना है, उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनायें दीं।
ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये गये टूर्नामेंटों में विजयी टीमों की जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। क्रिकेट में बदायूं की टीम ने वजीरगंज की टीम को हराकर फाइनल में स्थान निश्चित कर लिया। उझानी की टीम ने आसफपुर की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अंतिम मैच बदायूं की टीम और बिल्सी की टीम के बीच हुआ, जिसमें बिल्सी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
100 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान पर राम शरण, द्वितीय स्थान पर विनय कुमार सिंह और तृतीय स्थान पर सुरजीत पाल रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान छाया को, द्वितीय स्थान लक्ष्मी को और तृतीय स्थान माधुरी को मिला। 200 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान पर आकाश, द्वितीय स्थान पर सुरजीत सिंह और तृतीय स्थान पर सत्यवीर सिंह रहे। 200 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान पर छाया, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी और तृतीय स्थान पर वंशिका यादव रही।
400 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान पर सचिन, द्वितीय स्थान पर विकास कुमार और तृतीय स्थान पर ओमेंद्र रहे। 400 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी, द्वितीय स्थान पर पंचम और तृतीय स्थान पर वंसिका यादव रही। 800 मीटर बालक दौड़ में अनूप कुमार ने प्रथम, रितिक ने द्वितीय और विकास कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान पर सुनीता यादव, द्वितीय स्थान पर पंचम और तृतीय स्थान पर अनीता रही। 3000 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान पर रजत कुमार, द्वितीय स्थान पर कुंवर पाल और तृतीय स्थान पर रावेंद्र पाल रहे।
प्रतिभागियों को भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता की पत्नी समाजसेविका शुभ्रा गुप्ता ने मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया”, सांसद प्रतिनिधि बिल्सी शिशुपाल शाक्य, सांसद प्रतिनिधि बिसौली सनवीरपाल, रानी सिंह पुंडीर, जगदीश, रजनी मिश्रा, गिरीश पाल सिसोदिया, ठा. अनूप सिंह, अजीत सिंह, निष्कर्ष प्रताप सिंह, अनुरोध गुप्ता और सचिन मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)