बदायूं जिले में जुलुस-ए-मोहम्मदी अहतराम और अमन के साथ निकाला गया। पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा, साथ ही जगह-जगह लंगर तकसीम किया गया। आबिद रजा ने हजारों लोगों से मुलाकात की एवं धर्मेन्द्र यादव की टीम ने रक्तदान किया।
पढ़ें: विवादित ही नहीं, लोकप्रिय भी हैं आबिद रजा, धर्मेन्द्र यादव को पछाड़ा
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा की ओर से मोहल्ला चौधरी सराय में शाह विलायत गेट के पास कैम्प लगाया गया तथा लंगर भी तकसीम किया गया। कैम्प में पहुंच कर आबिद रजा ने जुसुल-ए-मोहम्मदी का इस्तकबाल किया तथा फूल-माला डालकर हजरत अजज्जाम मियाँ का इस्तकबाल किया। आबिद रजा ने जुलूस-ए-मोहम्मदी के परचम को अपने हाथ मे उठाया। आबिद रजा ने जुलूस में शिरकत करने वालों से मुलाकात की और उनका भी इस्तकबाल किया। आबिद रजा ने कहा आज हमारे लिए बहुत ही खुश नसीब दिन है, क्योंकि आज हमारे हुजूर की पैदाइश का दिन है, इस अवसर पर राशिद मियां, मोहम्मद ताजीम, सलमान अकरम, डॉ. आशु, मुख्तियार बाबा, पप्पू अंसारी, फिरोज अंसारी, अलीम चौधरी, राहत चौधरी, अनीस सिद्दीकी, अली अलवी, अफसर अली, अली फरशोरी, फिरासत खान, डिम्पल, शकील, अतीकुर्रहमान कादरी, नजमुल हसन, युनुस खान, गुड्डू, अबरार और भोला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव जुलूस में पहुंचे, वहीं सपा जिला सचिव एवं नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि फरहत अली, तहव्वर बदायूँनी, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष स्वाले चौधरी, मेराज चौधरी, फैजान आजाद, एजाज अहमद, शानू चौधरी ने जन्मोत्सव के मौके पर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया, इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, नदीम चौधरी, इमरोज अली, अमित यादव, निर्देश कुमार, अजीम चौधरी, साजिद अली, मुजीब हुसैन, अबीर खाँन और सोनू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
कस्बा दातागंज के मोहल्ला अरेला से जुलूस ए मुहम्मदी का आगाज हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर जुलूस तकिया मोहल्ला पर जाकर संपन्न हुआ, इस दौरान जगह-जगह लंगरदारी हुई, वहीं तकरीर और नात व सलातो सलाम का दौर जारी रहा। उलेमाओं ने मुल्क व कौम की सलामती के लिए दुआ कराई, इससे पहले बीच वाली मस्जिद मुनव्वरी में महफिले मीलाद मुनक्किद किया गया, जिसमें उलमाओं ने आका की सीरत बयां की और नेक रास्ते पर चलने को कहा। जुलुस में कोतवाली पुलिस और तहसील प्रशासन का विशेष सहयोग रहा, इसके अलावा दातागंज ब्लॉक के गांव इस्माइलपुर, दुधारी आदि गांवों में भी जुलूस निकाला गया। कस्बा इस्लामनगर, बिसौली, सैदपुर, वजीरगंज, बिनावर क्षेत्र, ककराला, अलापुर में भी लोगों ने जुलूस में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)