गाँव में भ्रमण कर नोडल अफसर ने पूछा कि शौचालय में जाते हो?

गाँव में भ्रमण कर नोडल अफसर ने पूछा कि शौचालय में जाते हो?

बदायूं के नोडल अफसर धीरज साहू ने जिले को मथ दिया। विकास कार्यों और योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर धीरज साहू ने स्वयं देखा और जहाँ भी कमी नजर आई, वहां तत्काल सही कराने के उन्होंने निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त जन-कल्याणकारी योजनाएं गरीब पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाई जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि पट्टे की भूमि पर खेती न करने वाले लोगों के पट्टे निरस्त किए जायें। गांव के कच्चे रास्तों को पक्का किया जाए। खेतों में सिंचाई करने के लिए नलकूपों को विद्युत आपूर्ति समय से दें। खराब हैंडपंपों को प्रधान तत्काल सही करायें। एएनएम गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के समय से टीके लगायें।

मंगलवार को धीरज साहू डीएम दिनेश कुमार सिंह और तमाम अफसरों के साथ दहगवां विकास क्षेत्र के गाँव दुर्गपुर पहुंचे, यह गाँव सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा गोद लिया गया है। धीरज साहू गाँव में घूमे, उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का हाल जाना, विकास कार्य देखे, साथ ही शौचालय का प्रयोग करने का आह्वान किया, मौके पर तमाम कमियां भी मिलीं, इस पर उन्होंने सीडीओ को तत्काल सही कराने के निर्देश भी दिए।

आबकारी आयुक्त/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने एसपीआरए डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित सांसद आदर्श गांव दुर्गपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि खुले में शौच को जाते हैं, जिससे गांव में संक्रामक रोग फैलने की संभावना है, साथ ही पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। आयुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि चारों तरफ गंभीर बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, इसका खास ख्याल रखा जाए। ऐसे लोग जो शौच के लिए खुले में जाते हैं, वह शौचालय जाने की आदत डाल लें अन्यथा, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें। पीने का पानी एवं खाने के सामान को ढककर रखें। अवगत कराया कि गांव में बिजली कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है एवं कई-कई घंटे गायब रहती है, इस पर उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि निश्चित समय तय कर के बिजली कटौती की जाए एवं सप्ताह में दो बार कैम्प लगाकर ग्रामीणों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन वितरित किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांवों में जिन पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं, उप-जिलाधिकारी जांच कर ऐसे व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवाएं तथा जिन पात्र विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशनधारकों के नाम सूची में नहीं हैं, उनके नाम प्राथमिकता के आधार पर शामिल किए जाएं।

इससे पहले विकास खंड उझानी के अंतर्गत ग्राम बुटला खंजन देवरई पश्चिमी में नोडल अधिकारी धीरज साहू एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे, यहाँ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा एवं गांव का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि गांव के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जाए। गांव के लोगों से कहा कि अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में पढ़ने अवश्य भेजें। शिक्षा से वंचित कोई भी बच्चा नहीं रहना चाहिए। विद्यालय में बच्चों को किताबें, जूते-मोजे, बैग, ड्रेस एवं निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। गांव के लोग रोशनी के लिए एलईडी बल्बों का ही प्रयोग करें।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शेष बचे शौचालयों को जल्द से जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए। पात्र लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है, उन्हें पेंशन का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में गला घोंटू, खुरपका एवं मुंहपका के टीके लगाए जाएं तथा लोगों के पशुओं का बीमा भी करवाएं। सीवीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए 50 हजार तक के पशु के लिए एक से 116 रुपए तथा सामान्य जाति के लिए 238 रुपए प्रति पशु का एक वर्ष का बीमा होता है। उन्होंने बताया गांव में पशुओं को नि:शुल्क टीकाकरण किया जाता है।

जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत गांव के लोगों को बताया कि पढ़े-लिखे नौजवान बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक बच्चे ऑन लाइन तथा आईटीआई कॉलेज में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने बैंक से केसीसी पर लोन ले रखा है, उससे ऑटोमेटिक फसल का बीमा हो जाता है जिस व्यक्ति ने लोन नहीं लिया है, वह बैंक जाकर अपने क्षेत्र के आच्छादित फसल का बीमा करा सकते हैं। दैवीय आपदा आने पर पर किसानों की फसल का नुकसान बीमा कंपनी भरती है।

तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने कछला में मुक्तिधाम, सहसवान के ग्राम में कार्यदाई संस्था सीएनडीएस द्वारा निर्माणाधीन जुनैरा में आईटीआई एवं तहसील सहसवान का निरीक्षण किया। बकसिया से घोबर मार्ग की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए कि शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर हैंडओवर करें। उन्होंने तहसील में निरीक्षण करते हुए उप जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई भी फाइल पेंडिंग न रखी जाए। मुकदमों का निस्तारण समय से कराया जाए। तहसील परिसर में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखी जाए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply