बदायूं में मदर एथीना स्कूल के शिक्षकों ने कोरोना काल में शिक्षा को अनवरत रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को और अधिक प्रतिभाशाली बनाने का निर्णय लिया और छात्र-छात्राओं को पढ़ाया। अभिभावकों की फीस न दे पाने की मजबूरी को देखते हुए शिक्षकों ने अपने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु एक व्यवसाय करने का भी संकल्प लिया है, जिसकी जमकर प्रशंसा की जा रही है।
शिक्षकों का मानना है कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है, वह सबको राह दिखाता है, ऐसे कठिन समय में स्वयं निराश एवं हताश नहीं हो सकता, इसलिए सब शिक्षक मिलकर एक नये जीवन की शुरूआत करते हुए एक नये व्यवसाय का शुभारंभ करेंगे, जिसमें कि एक को-ऑपरेटिव समिति का गठन किया जा रहा है, उसमें सम्मिलित सभी सदस्यों की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, इस व्यवसाय के द्वारा वे अपने जीवन की रक्षा के साथ-साथ अपने आत्मसम्मान एवं गौरव की भी रक्षा कर सकने में समर्थ होंगे। शिक्षकों ने अभिभावकों एवं अन्य नगरवासियों से उनके इस निस्वार्थ कर्म में सहयोग की अपेक्षा की है। कठिन दौर से गुजर रहे अभिवावक और नागरिक सहयोग करेंगे तो, शिक्षकों को राहत मिलेगी, साथ ही शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच की मर्यादा भी बनी रहेगी।
कार्यकारिणी सभा की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक हिमांशु चावला ने इस समिति को शिक्षा के साथ-साथ चरमोत्कर्ष पर ले जाने हेतु कटिबद्ध रहने का संकल्प लिया, साथ ही इस समिति में सम्मिलित होने हेतु उन लोगों को भी आमंत्रित किया गया, जो विगत समय में मदर एथीना स्कूल में दस वर्ष तक कार्य कर चुके हैं, इस सभा में विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत, प्रधानाचार्या पवित्रा यादव के साथ समस्त स्टाफ भी सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए उपस्थित रहा। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने शिक्षकों की इस अनोखी और साहसिक पहल के लिए शुभकामना दी और उनका उत्साहवर्धन किया एवं प्रत्येक परिस्थिति में सदैव उनका साथ देने का वचन भी दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)