बदायूं शहर में स्थित मदर एथीना स्कूल में अभिवावकों के साथ अक्सर अभद्रता की जाती है। अभिवावकों के साथ मारपीट करना यहाँ आम बात है। चौंकाने वाली बात यह है कि एक अभिवावक का स्कूल में प्रवेश निषेध कर दिया गया है, इस संबंध में नोटिस बोर्ड पर नोटिस तक लगा दिया गया है।
पढ़ें: मदर एथीना स्कूल में हंगामा, अभिवावकों ने निदेशक को पीटा
शहर के ही एक सभ्रांत व्यक्ति का बच्चा मदर एथीना स्कूल में पढ़ता है, जिसको लेकर अभिवावक स्कूल में जाता रहता है। बच्चे को लेकर एक बार अभिवावक ने ब्रजेश शर्मा की बेटी चयनिका शर्मा से बात कर ली तो, अभिवावक के विरुद्ध नोटिस जारी कर दिया गया और प्रवेश निषेध करते हुए बोर्ड पर नोटिस तक चस्पा कर दिया गया, इस तरह का प्रकरण संभवतः किसी स्कूल में नहीं हुआ होगा, यह प्रकरण ब्रजेश शर्मा और उसकी बेटी चयनिका शर्मा की दबंगई सिद्ध करने के लिए काफी है।
यह भी बता दें कि 2 जुलाई 2014 को उझानी से मदर एथीना स्कूल के छात्र-छात्राओं को लाने वाली एक बस को बुलेरो सवार सशस्त्र बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया था और बीस-पच्चीस मिनट तक बदमाशों का बस पर कब्जा रहा था। बदमाशों ने बच्चों के चेहरे देखे और हेल्पर को पीटने के बाद वापस चले गये।
पढ़ें: मदर एथीना की पीआरटी प्रिंसिपल को रनवीर सिंह ने बना दिया को-ऑर्डिनेटर
उक्त वारदात के बारे में स्कूल प्रबंधन की ओर से बदमाशों के विरुद्ध तहरीर तक नहीं दी गई, जिससे आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंच गये थे, उस समय ब्रजेश शर्मा ने अभिवावकों से अभद्रता की थी, जिसके बाद अभिवावकों ने ब्रजेश कुमार की पिटाई लगा दी थी। अभिवावकों के रौद्र रूप के चलते स्कूल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)