कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में मंडलायुक्त व डीआईजी ने दिये कड़े निर्देश

कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में मंडलायुक्त व डीआईजी ने दिये कड़े निर्देश

बदायूं जिले में मोहर्रम और गणेश चतुर्थी के पर्व शांति पूर्वक मनाये जायें, इसको लेकर मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने अधिकारियों के साथ बैठक की एवं कानून व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों त्यौहार शांति और सद्भाव से मनाए जायें, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस हमेशा सतर्क रहे। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रहे, पुलिस का यही मुख्य कर्तव्य है।

शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में बरेली के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद एवं डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने अफसरों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनसे गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा को कायम रखते हुए गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्वक मनाने की अपील करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि जुलूस में बजने वाले गानों को एक बार सुन लिया जाए कि इससे किसी धर्म, जाति के लोगों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियाँ न हों। यदि उसके बाद भी किसी खुराफाती तत्व ने जिले के अमन और चैन को खराब करने की कोशिश की तो, उसे किसी हाल में बख्शा न जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त निरंतर लगाती रहे, साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखे। आमजन शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं व कानून व्यवस्था बनाए रखें।

डीएम एवं एसएसपी ने उन्हें अवगत कराया कि पर्व पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध कर लिया गया है तथा असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल का विशेष प्रबंध किया गया है। साफ-सफाई, चूना, बिजली व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करा दी जायेगी। आवारा जानवर छोड़ने वाले लोगों को सूचित कर दिया गया है कि सभी लोग अपने पशुओं को बांधकर रखें, कोई भी व्यक्ति अपने जानवरों को आवारा न छोड़े। किसी भी संदिग्ध के बारे में गोपनीय सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, एसपी आरए डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply