बदायूं शहर में मनमानी शुरू हो गई है। टिकटगंज का अंग्रेजी शराब का ठेका बरेली हाईवे के किनारे खोल दिया गया है, जिससे शासन की नीति तार-तार होती नजर आ रही है। राजनैतिक दबाव के चलते विभागीय अफसर दबंग के ही साथ नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मोहल्ला टिकटगंज की अंग्रेजी शराब की दुकान का नीरू गुप्ता के नाम टेंडर निकला है। टेंडर की औपचारिकतायें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। शॉप कहां खोली जायेगी, उसकी सीमा तय नहीं है लेकिन, बरेली हाईवे पर गोपाल टॉकीज के निकट शॉप खोल दी गई है। लाइसेंस की औपचारिकतायें पूरी नहीं हैं, इसके बावजूद शराब की बिक्री शुरू कर दी गई, ऐसे में सवाल उठता है कि ठेकेदार के पास शराब कहाँ से आई?
सूचना पुलिस और आबकारी विभाग तक पहुँचीं तो, पुलिस ने कागजात मांगे। ठेकेदार कागजात नहीं दिखा पाया तो, दुकान तत्काल बंद करा दी गई। आबकारी विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक हरिनारायण यादव का कहना है कि शराब नहीं बेची जा रही थी एवं नगर पालिका के नक्शे के अनुसार यहाँ मोहल्ला टिकटगंज ही है, वे दबंग ठेकेदार का पक्ष लेते नजर आये, क्योंकि टेंडर के अनुसार दुकान टिकटगंज से हलवाई चौक की ओर सौ मीटर दायरे में होनी चाहिए।
सूत्रों का कहना है कि विभागीय अफसर राजनैतिक दबाव में मनमानी करवा रहे है, जिससे शासन की नीतियों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। शराब सिंडिकेट को तोड़ने के उद्देश्य से शासन ने नई शराब नीति बनाई है, जिसके अंतर्गत हाईवे पर दुकान खोलना प्रतिबंधित है लेकिन, यहाँ नीति का ही मखौल उड़ाया जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)