बदायूं जिले में विद्युत् वितरण खंड- प्रथम के अधिशासी अभियंता वाईएस राघव तेजतर्रार माने जाते हैं। गौतम संदेश की खबर द्वारा उन्हें ज्ञात हुआ कि रिश्वत न मिलने के कारण जेई मुहम्मद मियां कुरैशी ने गरीब विधवा का मीटर उखाड़ लिया और केबिल काट कर ले गया तो, उन्होंने आरोपी जेई से न सिर्फ स्पष्टीकरण मांग लिया बल्कि, कार्रवाई कराने की चेतावनी भी दे दी।
पढ़ें: रिश्वत न देने पर गरीब विधवा का मीटर उखाड़ ले गया भ्रष्ट जेई मुहम्मद मियां कुरैशी
उल्लेखनीय है कि मोहल्ला नाहरखां सराय में रहने वाली विधवा अंजुम लोगों के घरों में काम कर के छोटे-छोटे बच्चों का किसी तरह पालन-पोषण कर रही है, विपरीत हालातों में भी बिजली का कनेक्शन कराने के लिए उसने एक-एक रुपया जोड़ा, उसने बिजली कनेक्शन का आवेदन किया। कड़ी मशक्कत के बाद उसका कनेक्शन हो गया, उसके घर पर मीटर लग गया, उसके लगभग 19 हजार रूपये खर्च हुए।
विधवा अंजुम का कहना है कि अवर अभियंता मुहम्मद मियां कुरैशी और संविदा कर्मी इरफान खान आये और कहने लगे कि उन्हें 15 हजार रूपये दो। विधवा ने कहा कि उसने एक-एक रुपया जोड़ कर किसी तरह कनेक्शन के रूपये जुटाये हैं, ऐसे में वह 15 हजार रूपये कैसे दे सकती है। आरोप है कि रिश्वत न देने के कारण जेई मुहम्मद मियां कुरैशी और संविदा कर्मी इरफान खान उसके घर से मीटर उखाड़ ले गये एवं 800 मीटर लंबी केबिल भी उतार ले गये।
उक्त खबर को गौतम संदेश ने प्रकाशित किया, जो विद्युत् वितरण खंड- प्रथम के अधिशासी अभियंता वाईएस राघव के संज्ञान में पहुंची तो, उन्होंने आरोपी जेई मुहम्मद मियां कुरैशी को पत्र जारी करा दिया, जिसमें दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई कराने की चेतावनी दी गई है। तेजतर्रार ईई का पत्र जारी होने के बावजूद विधवा अंजुम का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है, इसी तरह यूनुस ने भी जेई मुहम्मद मियां कुरैशी पर रिश्वत न देने के कारण कनेक्शन काटने का आरोप लगाया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)