बदायूं जिले में भ्रष्टाचार और मनमानी का आलम यह है कि अब जो भी हरकतों के बारे में सुनता है, उसका खून खौलने लगता है पर, जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं करते, जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं और गरीब तबके का खुलेआम शोषण करते नजर आ रहे हैं।
ताजा प्रकरण मोहल्ला नाहरखां सराय का है, इस मोहल्ले में अंजुम नाम की विधवा रहती है, उसका टूटा-फूटा घर है। लोगों के घरों में काम कर के छोटे-छोटे बच्चों का किसी तरह पालन-पोषण कर रही है, ऐसे विपरीत हालातों में भी वह कानून का पूरा सम्मान करती है। कटिया डाल कर बिजली चोरी करने का अपराध करने की जगह उसने बिजली का कनेक्शन कराने के लिए एक-एक रुपया जोड़ा। किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति की मदद से उसने कनेक्शन का आवेदन किया। कड़ी मशक्कत के बाद उसका कनेक्शन हो गया, उसके घर पर मीटर लग गया, उसके लगभग 19 हजार रूपये खर्च हुए, यह रकम विधवा अंजुम के लिए बहुत बड़ी है पर, मीटर लगने से वह इतनी खुश थी, जैसे ईद हो पर, अंजुम की खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई।
विधवा अंजुम का कहना है कि अवर अभियंता मुहम्मद मियां कुरैशी और संविदा कर्मी इरफान खान आये और कहने लगे कि उन्हें 15 हजार रूपये दो। विधवा ने कहा कि उसने एक-एक रुपया जोड़ कर किसी तरह कनेक्शन के रूपये जुटाये हैं, ऐसे में वह 15 हजार रूपये कैसे दे सकती है। आरोप है कि रिश्वत न देने के कारण जेई मुहम्मद मियां कुरैशी और संविदा कर्मी इरफान खान उसके घर से मीटर उखाड़ ले गये एवं 800 मीटर लंबी केबिल भी उतार ले गये।
गरीब पीड़िता अंजुम भ्रष्ट जेई मुहम्मद मियां कुरैशी और संविदा कर्मी इरफान खान के कारण बर्बाद हो चुकी है, उसकी जमा पूँजी चली गई, घर पर बिजली भी नहीं आई और बिल भी शुरू हो गया है, इस घटना से मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध नजर आ रहे हैं। पीड़िता ने डीएम से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने एवं उसका मीटर लगवाने की गुहार लगाई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)