बदायूं जिले की पुलिस अवैध कब्जा करने वाले सपा नेता को बचाने का पूरा प्रयास कर रही थी। पुलिस अफसरों से भी लगातार झूठ बोल रही थी लेकिन, प्रशासन ने सोमवार को जेसीबी चलवा कर प्लॉट को कब्जा मुक्त करा दिया पर, पुलिस ने अभी तक आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार नहीं किया है।
पढ़ें: एंटी भू-माफिया ऑपरेशन फ्लॉप, भ्रष्ट पुलिस ही बनी सपा नेता की ढाल
उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय में साजिद परवेज और आदिल परवेज ने प्रेम कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद से 292.60 वर्ग मीटर प्लॉट खरीदा था। साजिद परवेज मुंबई और आदिल परवेज दिल्ली में रहते हैं। पिछले दिनों संबंधित प्लॉट को एक सपा नेता ने कब्जा लिया और कार, बस, ट्रक वगैरह पार्क करा कर वसूली करने लगा। किसी तरह जानकारी होने पर आदिल परवेज और साजिद परवेज यहाँ आये और पार्किंग करा रहे सपा नेता से जानकारी ली तो, उन्हें ज्ञात हुआ कि सपा नेता ने प्लॉट के किराये का फर्जी एग्रीमेंट तैयार करा लिया है।
पढ़ें: सपा नेता ने किया करोड़ों के प्लॉट पर कब्जा, एडीजी से ही है न्याय की उम्मीद
साजिद परवेज ने सदर कोतवाली में फर्जी दस्तावेज तैयार करने को लेकर तहरीर दी और सपा नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए प्लॉट खाली कराने की गुहार लगाई तो, तहरीर पर कार्रवाई करने की जगह पुलिस सपा नेता के सामने ढाल बन कर खड़ी हो गई। पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट को विवादित जमीन बताते हुए रिपोर्ट तक भेज दी। पुलिस की सलाह पर ही सपा नेता ने किराये को लेकर न्यायालय में एक परिवाद भी दायर कर दिया, जिसके आधार पर पुलिस अफसरों को भी भ्रमित कर रही थी। पीड़ित कहीं भी शिकायत करता तो, स्थानीय पुलिस सपा नेता के पक्ष में ही रिपोर्ट भेज रही है।
पढ़ें: ठग निकला खालिद और अय्यूब, मुकदमा दर्ज, भाई ने भी लगाया गंभीर आरोप
चौंकाने वाली बात यह है कि उक्त प्रकरण की गौतम संदेश ने खबरें प्रकाशित कीं तो, अफसरों ने जवाब माँगा लेकिन, कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने अफसरों को भी फर्जी जवाब दिए। स्थानीय पुलिस हर तरह से सपा नेता को बचाने में जुटी हुई थी। प्रशासन ने अपने स्तर से जाँच की तो, सपा नेता का अवैध कब्जा पाया गया। प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस बल के साथ जाकर जेसीबी से अवैध कब्जा ढहा दिया। दिनदहाड़े हो रही बेईमानी से शहर के लोग स्तब्ध थे, अब कार्रवाई होने से लोग प्रशासन की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं लेकिन, पुलिस ने अभी तक आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार नहीं किया है। हालाँकि सूत्रों का कहना है कि एग्रीमेंट पर हुए हस्ताक्षर की रिपोर्ट आते ही सपा नेता पर शिंकजा कसा जाएगा।
पढ़ें: भ्रष्टाचार के कारण सपा नेता के सामने बे-असर हुआ एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)