बदायूं जिले में नेताओं की अगली पीढ़ी तैयार हो रही है। राजनैतिक दांव-पेंच सीखने के साथ युवा नेता जिंदगी में भी निरंतर आगे कदम बढ़ा रहे हैं। युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के लिए अर्धांगिनी खोज ली गई है। परिजनों ने मिल कर रिश्ता तय कर लिया है। शादी की तिथि भी शीघ्र ही तय कर ली जायेगी।
विश्वजीत गुप्ता सदर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के छोटे सुपुत्र हैं। विश्वजीत मृदुभाषा और सद्व्यवहार के चलते क्षेत्र में अपने पिता जितने ही लोकप्रिय हैं। पान, सिगरेट, तंबाकू और शराब आज के युवा ट्रेंड की तरह आत्मसात कर चुके हैं, साथ ही परिवार और पिता राजनैतिक रूप से प्रभावशाली हों तो, आज कल के युवाओं की कार का सायरन बंद ही नहीं होता लेकिन, कम उम्र में विश्वजीत के अंदर वरिष्ठ नागरिकों सी गंभीरता है। अवगुणों के साथ अहंकार भी नहीं है, जिससे क्षेत्र के लोग विश्वजीत को भी पसंद करते हैं।
इंजीनियरिंग और एमबीए कर चुके विश्वजीत ने राजनीति को ही चुना है और रात-दिन जनसेवा में जुटे रहते हैं। तमाम व्यस्तताओं के बीच परिजनों ने विश्वजीत के लिए अर्धांगिनी भी खोज निकाली है। फर्रुखाबाद जिले की ऋतु गुप्ता पूरे परिवार को पसंद हैं। विश्वजीत और ऋतु मिले तो, देखते ही दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया।
विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने लड़की के परिजनों से दहेज रहित विवाह करने को कहा है, उन्होंने बताया कि हरि बाबा से सुंदर और सुशील बेटी रुपी बहू की कामना की थी, वह मिलने से वे बहुत खुश हैं। शादी की तिथि शीघ्र ही तय कर दी जायेगी। विश्वजीत और पूरे परिवार को परिचित बधाई दे रहे हैं। यह भी बता दें कि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री योगेन्द्र सागर के पुत्र बिसौली क्षेत्र से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर और सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के सुपुत्र युवा नेता हिमांशु यादव की भी शादी तय हो चुकी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)