बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता के बेटे विश्वजीत गुप्ता के विवाह का समारोह शनिवार से ही शुरू हो गया, जिससे आवागमन में समस्या रही। उझानी और बिल्सी दिशा से आने वाले वाहन घंटों कतार में खड़े रहे। रविवार को और ज्यादा भीड़ रहने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि आधी सरकार समारोह में भाग लेगी। वरिष्ठ मंत्रियों का कार्यक्रम जारी हो गया है।
पढ़ें: विश्वजीत गुप्ता के विवाह समारोह में सम्मलित होने आयेंगे उप-मुख्यमंत्री
विश्वजीत गुप्ता के विवाह समारोह में सम्मलित होने के लिए उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है। केन्द्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, दारा सिंह, चेतन चौहान, गिरीश चंद्र यादव, संदीप सिंह और बलदेव सिंह एवं दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा का आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम जारी हो गया है, इनके अलावा भी अन्य तमाम वीवीआईपी हस्तियाँ विवाह समारोह में पहुंचेंगी और फिर सभी वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।
उधर भव्य समारोह के चलते दिल्ली-आगरा और बिजनौर राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा है। शनिवार को तीनों मार्गों के वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालाँकि पुलिस-प्रशासन चप्पे-चप्पे पर नजर आया लेकिन, यातायात बहाल करने में कड़ी मशक्कत करना पड़ी, इसी तरह रविवार को भी यातायात बाधित रहने की संभावना जताई जा रही है। आम जनता की सुविधा के लिए पुलिस-प्रशासन को और बेहतर व्यवस्था करना होगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)