बदायूं शहर में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर डूडा द्वारा स्वीकृत सड़कों का शिलान्यास किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर और क्षेत्र का विकास एवं जनता की सेवा करना ही है। नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने तमाम युवाओं के साथ रक्तदान भी किया।
राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शहर क्षेत्र में 3:30 करोड़ रुपये लागात की डूडा से 20 सड़कें स्वीकृत कराई है, जिनमें से तीन सड़कों का सोमवार को नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। हरिबोल कॉलोनी में मेन रोड से विशेष पाठक के मकान से एडवोकेट पवन गुप्ता के घर तक, मोहल्ला नेकपुर की गली नम्बर- 3 में मेन रोड से नीरज के घर तक, नेकपुर में ही रावेन्द्र राजपूत के मकान से महावीर सिंह के मकान तक व बन्टी यादव के घर से कालीचरण के मकान तक सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया। शिलान्यास करने पहुंचे राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण मैं विधायक बना और सरकार में मंत्री बना, हमारे देव तुल्य कार्यकर्ता बहुत मेहनती हैं, कार्यकर्ता किसी काम को कहते हैं तो, मेरा प्रयास रहता है कि मैं शत-प्रतिशत कार्यकर्ताओं के काम करूं, हमारे नेकपुर के कार्यकर्ताओं ने मुझसे मांग की थी कि हमारे मोहल्ले में सड़कों की बहुत आवश्यकता है, मैंने डूडा से सड़कों का प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेजा और बदायूं नगर में 3:30 करोड़ रूपए से 20 सड़कें स्वीकृत कराईं, जिसमें से तीन सड़कों का शिलान्यास आज मेरे द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है, कोरोना काल में विकास की रफ्तार में कुछ कमी आई है लेकिन, मैं आपको वचन देता हूँ कि कोरोना काल के बाद विकास की गति और तेज होगी, कार्यकर्ता जो भी विकास की बात करेंगे, उसे ही प्राथमिकता दी जाएगी, कार्यकर्ता का मान-सम्मान किया जाएगा, क्योंकि नगर में चेयरमैन भाजपा का विधायक भाजपा का, सांसद भाजपा का, केंद्र में सरकार, प्रदेश में सरकार और सरकार में मंत्री, यह सब कार्यकर्ताओं के कारण सम्भव हुआ है।
इस दौरान चेयरमैन दीपमाला गोयल, जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, पूर्व जिला मंत्री अंकित मौर्य, नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, नगर मंत्री मनोज चंदेल, नगर महामंत्री जितेंद्र साहू, गोविंद शर्मा, गोपाल शर्मा, राजीव रायजादा, पीओ डूडा देवेश सिंह और जेई देवेंद्र सिंह सहित तमाम प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह में रक्त दान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)