बदायूं नगर पालिका परिषद के तीन सभासदों को उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया।
लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अंतर्राष्ट्रीय बाल निषेध दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश भर में बच्चों के प्रति उल्लेखनीय कार्य करने वाले शामिल हुए। समारोह श्रम विभाग और यूनिसेफ द्वारा आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रहे। समारोह में आये लोगों का बच्चों के प्रति कार्य करने को लेकर उत्साहवर्धन किया गया।
बदायूं नगर पालिका परिषद के सभासद अनवर खान, राजीव रायजादा एवं अली अल्वी को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इस अवसर पर श्रम परिवर्तन अधिकारी विजेंद्र कुमार यादव, जिला प्रभारी मेहरबान अली सहित तमाम अफसर और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)