बदायूं के तेजतर्रार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार की आरोपी स्टाफ नर्स की सेवायें समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्षय रोगी निजी अस्पताल में उपचार के लिए गया तो, इसका भी स्पष्टीकरण देना होगा। उन्होंने आशा का दायित्व है कि वह क्षय रोगी को चिन्हित कर उसका उपचार कराये।
जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- सहसवान में संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स राधा मरीजों से विभिन्न तरीकों से रिश्वत लेती है और लाभार्थियों को समझा-बुझाकर अपनी कमीशन के कारण निजी चिकित्सालय में ले जाती है। ऐसी कई सारी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, डीएम के सामने एक चिकित्सक ने भी उसकी सारी करतूत बता दी। शिकायत में बताया कि पैसे लेने की वजह से पहले भी इसका स्थानांनतरण किया जा चुका है परन्तु, अब भी अपनी हरकतों छोड़ नहीं रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीएमओ को स्टाफ नर्स को बर्खास्त करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की जिन्दगी से खिलबाड़ करने वाले ऐसे लोगों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि जनपद में 3396 रोगी पंजीकृत हैं। स्वास्थ्य विभाग को 311 का खाता संख्या प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उन्हें 500 रुपए खाते में प्राप्त नहीं हो सके। 1511 ऐसे मरीज है, जिनका भुगतान नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि आशा की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र में भ्रमण कर इस प्रकार के मरीजों को चिन्हित कर सरकारी अस्पताल में चेकअप कराकर उनका इलाज करायें। दवा एवं खाने की देख-रेख करने पर एक हजार रुपए आशा को भी दिए जाएंगे। अगर कोई मरीज प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए जाता है तो, इसका जवाब-तलब आशा से किया जाएगा। ऐसी आशा के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही तुरन्त उनके खिलाफ कार्यवाही करें, जो कमीशन के चक्कर में रोगियों को निजी अस्पतालों में ले जाती हैं। डाॅक्टर सेवाभाव से अच्छा इलाज करें और झोलाछाप डाॅक्टरों पर कड़ी नजर रखी जाए। सभी मरीज सरकारी अस्पतालों से निःशुल्क इलाज करायें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)