बदायूं राजनीति का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। प्रदेश भर से मुस्लिम समाज के कद्दावर नेता जुटने जा रहे है, जो आजम खान के अपमान की आवाज बुलंद कर सकते हैं। आजम खान स्वयं भी मौजूद रहेंगे, वे मुस्लिम समाज के नेताओं को क्या दिशा-निर्देश और क्या सुझाव देंगे, इस पर विशेष नजर रहेगी।
सूत्रों का कहना है कि जिले के कद्दावर नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने प्रदेश भर के मुस्लिम समाज के कद्दावर नेताओं को निमंत्रण भेजा है। 23 अक्टूबर को 70 से ज्यादा जिलों के मुस्लिम नेताओं के बदायूं पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश भर से आये नेता आजम खान के अपमान को लेकर आवाज बुलंद कर सकते हैं। आजम खान के फोटो समाजवादी पार्टी के बैनर-पोस्टर से हटने के प्रकरण को मुस्लिम नेता बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। बिसौली विधान सभा क्षेत्र में आजम खान के फोटो न लगाने को लेकर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य से माफी मांगने की मांग की गई थी लेकिन, आशुतोष ने आवाज उठाने वाले से ही उल्टा सवाल किया था कि फोटो लगने के बाद मुस्लिम काम के लिए तो न आयेंगे?
आजम खान की समाजवादी पार्टी के नेताओं की नजर में घटती शान को मुस्लिम नेताओं ने बेहद गंभीरता से लिया है, इसी सन्दर्भ में प्रदेश भर के मुस्लिम नेता जुट रहे हैं, जो आजम खान के सम्मान को लेकर आवाज बुलंद कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान आजम खान स्वयं भी मौजूद रहेंगे, वे अपने फोटो को लेकर क्या सोचते हैं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। संयोजक आबिद रजा और प्रदेश भर के नेताओं को वे क्या दिशा-निर्देश और क्या सुझाव देंगे, इस पर विशेष नजर रहेगी, इस आयोजन से लोकसभा चुनाव की रणनीति प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)