मस्ती की पाठशाला पर उठा सवाल, आने वाले हैं इमरान प्रतापगढ़ी

मस्ती की पाठशाला पर उठा सवाल, आने वाले हैं इमरान प्रतापगढ़ी

बदायूं जिले के लोग पटाखा कांड के चलते शोक ग्रस्त हैं। जिले भर के लोग लगातार शोक संवेदनायें व्यक्त करते नजर आ रहे हैं, ऐसे दुःख भरे वातावरण में मस्ती की पाठशाला आयोजित की जा रही है, जिस पर सवाल उठने लगे हैं। हालाँकि सवाल चेहल्लुम को लेकर उठाया गया है।

बताया जा रहा है कि इस्लामियां इंटर कॉलेज के सामने 2 व 3 नवंबर को मस्ती की पाठशाला नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शायर इमरान प्रतापगढ़ी आने वाले हैं, इस कार्यक्रम को लेकर फेसबुक पर हंगामा मचा हुआ है। बदायूं विधानसभा नाम की आईडी से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें लिखा है कि “चेहल्लुम के गमगीन महीने में बदायूं में मस्ती की पाठशाला का आयोजन ऐसे मुसलमानों को शर्म आनी चाहिए।” कार्यक्रम के आयोजक मुस्लिम हैं, इसलिए निशाने पर मुस्लिम ही लिए गये हैं। माना जाता है कि मोहर्रम की तरह ही मुस्लिम चेहल्लुम में भी ख़ुशी का इजहार नहीं करते, ऐसे में मस्ती की पाठशाला कैसे आयोजित की जा सकती है, इस पर तमाम लोग भिन्न-भिन्न राय रखते नजर आ रहे हैं, जिससे आयोजन पर विवाद गहरा गया है।

उधर पटाखा कांड में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप चौक पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, धनपाल सिंह, सुशील कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, अखिलेश सिंह चौहान, अलंकार सिंह तोमर, रतनवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विक्रम सिसौदिया, हर्षित चौहान, सत्यम ठाकुर, दीपक चौहान, दिग्विजय सिंह, विपिन चौहान, देवर्षि, जीत ठाकुर, संदीप सिंह, कुनाल और मनोज चंदेल उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply