बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सराहनीय कार्य किया, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। एसएसपी ने शहीद होमगार्ड छत्रपाल की पत्नी को आर्थिक मदद के रूप 19,28,300 रूपये का चेक प्रदान किया गया। एसएसपी ने मदद का आश्वासन देते हुए मृतक आश्रित को किसी भी तरह की समस्या होने पर अवगत कराने को कहा।
कस्बा उघैती में 21 दिसंबर की रात्रि करीब 2.30 बजे डयूटी के दौरान पीछा करते समय चोर ने होमगार्ड छत्रपाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। शहीद होमगार्ड के साथ हुई घटना से पुलिस विभाग का हर कर्मी दुखी था। एसएसपी अशोक कुमार शर्मा के आह्वान पर पुलिस विभाग शहीद छत्रपाल के परिवार के साथ खड़ा हो गया और शहीद के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विभाग खड़ा हो गया। आम सहमति से शहीद छत्रपाल के परिवार को जिले के पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने 1 दिन का वेतन देने की घोषणा कर दी थी।
शहीद होमगार्ड छत्रपाल की पत्नी विमला देवी को आर्थिक मदद के रूप में 19,28,300 रूपये का चेक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस कार्यालय में प्रदान किया। शहीद छत्रपाल की पत्नी व परिवार को एसएसपी ने विश्वास दिलाया गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वह स्वयं तथा पुलिस परिवार सदैव उनके साथ है। पुलिस परिवार शहीद छत्रपाल की पूर्ति तो नहीं कर सकता है परन्तु, आर्थिक मदद देकर परिवार के दुखों में सम्मलित होकर उनके साथ खड़ा है। बता दें कि घटना के दिन तत्कालिक मदद के रूप में परिजनों को 26500 रूपये दे दिये गये थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)