बदायूं में राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचंद गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गईं। गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं व चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया, साथ ही स्कूल के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरियों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
धर्मेन्द्र यादव ने अपने आवास पर महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने अपने आवास पर दोनों महापुरुषों को याद किया। भाजपा के नेता जगह-जगह आयोजित किये गये कार्यक्रमों में शामिल हुए। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रातः राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचन्द गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
ब्लूमिंगडेल स्कूल के प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता ने ध्वजारोहण किया एवं उसके बाद शिक्षक मोहित शर्मा व छात्रा जायना यामींन ने गांधी जी के जीवन को चरित्रार्थ किया। बरेली से मुख्यातिथि के रूप में पधारे बीआर दत्ता ने बच्चों के द्वारा बनाए जा रहे सोलर लैम्प का अवलोकन किया एवं बच्चों को सराहा। बच्चों के इस दल का नेतृत्व मोहीउद्दीन व कर्तिका सभरवाल ने किया। अंत में प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता भी उपस्थित रहे।
ब्लूमिंगडेल स्कूल की शाखा दातागंज में ब्लोम्स शीर्षक के तहत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने स्कूली बच्चों ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर खूब वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता व प्रबंधक अनीता धमीजा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रः एवं विभाग प्रमुख इमराना शोएब, श्रुति शंखधार ने सभी अतिथियों तथा अभिभावक बंधुओं का मुख्य द्वार पर स्वागत किया। तत्पश्चात् मंचीय कार्यक्रमों में संगीत की मधुर ध्वनि पर कक्षा पी. जी. से लेकर दूसरी कक्षा तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने खूब धमाल मचाया, इस दौरान नीलम, प्रियंका शर्मा, शुभि सक्सेना, काजल, अर्चना सिंह, रेनू आहूजा, संध्या वर्मा, सोनाली शर्मा का विशेष सहयोग रहा, इससे पहले मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता व प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
बिल्सी स्थित बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन मनाया गया। सर्व प्रथम विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा सभी को गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन की शुभकामनायें दी, इसके पश्चात् चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, निदेशक अनुज वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक वीपी सिंह द्वारा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित तथा चित्र पर मार्ल्यापण एवं पुष्पार्जन किया गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)