किसानों की ऋण संबंधी समस्याओं का निराकरण करें अफसर: डीएम

किसानों की ऋण संबंधी समस्याओं का निराकरण करें अफसर: डीएम

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह किसानों सहित आम आदमी की समस्याओं को बेहद गंभीरता से लेते नजर आ रहे हैं। आम आदमी की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से न सिर्फ देखते हैं बल्कि, स्वयं निगरानी भी कर रहते नजर आ रहे हैं। रविवार को भी आराम करने की जगह उन्होंने अपने कैंप कार्यालय पर फसली ऋण मोचन के संबंध में बैठक आयोजित की।

कैंप कार्यालय पर फसली ऋण मोचन के संबंध में आयोजितकी गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त किसानों की शिकायतों को तत्काल निस्तारित कर पात्र लाभार्थिर्यों को लाभ दिलाया जाए। किसानों की शिकायतों पर गहनता से जाँच की जाये, पात्रता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कोई पात्र किसान फसली ऋण मोचन योजना का लाभ पाने से वंचित न रहने पाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन किसानों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनके फसली ऋण मोचन बैंक खाते की ढंग से जांच कर लिखित में जवाब दिया जाए। कृषकों को पूर्ण तरीके से संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की फसली ऋण मोचन महत्वपूर्ण योजना है, इसमें कोई भी पात्र किसान लाभ पाने से छूटना नहीं चाहिए, इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, अग्रणी लीड बैंक मैनेजर श्याम पासवान एवं समस्त उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply