बदायूं के मछली व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आज सांसद धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेता जिलाधिकारी से मिले। ज्ञापन देकर सपा नेताओं ने मछली व्यवसाईयों के साथ न्याय पूर्ण कार्रवाई करने की मांग की। जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सलीम अहमद, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोतशाम सिद्दीकी, सुहैल सिद्दीकी, मोहम्मद मियां और वसी उर रहमान सहित तमाम मछली व्यवसाई जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिले और 150 वर्ष पुराने मछली बाजार को उजाड़ने से बचाने की मांग की। नेताओं ने कहा कि कई पीढ़ियों ने लोग मछली बेचते आ रहे हैं, इन लोगों का यही एक मूल व्यवसाय है, बाजार उजड़ने से तमाम परिवार बर्बाद हो जायेंगे। व्यापारी लंबे समय से तहबाजारी भी देते रहे हैं, साथ ही दुकानें लोगों के नाम आवंटित हैं, जहाँ नियमानुसार लाइसेंस बनवा कर व्यापार किया जा रहा है।
नेताओं की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि शोषण नहीं होगा, लेकिन नियम के अनुसार कार्रवाई होगी। बता दें कि पिछले दिनों सांसद धर्मेन्द्र यादव से पीड़ित व्यापारी मिले थे, तब सांसद ने भी एडीएम (प्रशासन) और डीएम से फोन पर वार्ता की थी एवं उन्होंने ही प्रतिनिधि मंडल भेजा था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)