बदायूं में बुधवार को एलपीजी गैस माफिया के यहाँ मारे गये छापे के प्रकरण में गुरुवार को मुकदमा दर्ज हो गया। माफिया द्वारा एक भाजपा नेता को कार गिफ्ट करने का लाभ मिल गया है। कार का कर्ज उतारने को भाजपा नेता ने माफिया को बचाने को पूरी ताकत झोंक दी थी तभी, एफआईआर में मुख्य माफिया का नाम नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को नाहर खां सराय में सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया था, यहाँ बड़ी संख्या में एलपीजी गैस सिलेंडर और ब्लैक करने का सामान बरामद हुआ था, इसके बाद मैसर्स शुभ कृष्णा भारत गैस एजेंसी के गोदाम पर छापा मारा गया था, दोनों जगह मिले संदिग्ध सामान से सिद्ध हो गया कि एलपीजी गैस ब्लैक में बेची जा रही है। 14.2 और 5 लीटर के गैस सिलेंडरों के साथ संदिग्ध सामान जब्त कर दूसरी गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया था। प्रकरण में गुरूवार को छोटे माफिया अहमद मियां, टैंपो चालक आबिद और शुभ कृष्णा भारत गैस एजेंसी के अज्ञात मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
उक्त प्रकरण के संबंध में बताया जाता है कि माफिया ने एक भाजपा नेता को कार गिफ्ट की है। छापे के बाद भाजपा नेता ने कार का कर्ज उतारने को पूरी ताकत झोंक दी थी। भाजपा नेता ने बुधवार देर रात तक पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों पर दबाव बनाया, जिसका असर एफआईआर में साफ दिख रहा है। एफआईआर में मुख्य माफिया का नाम नहीं है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि माफिया को भाजपा की जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाने का पूरा प्रयास किया गया था लेकिन, संगठन के बड़े नेताओं ने माफिया का नाम निरस्त कर दिया था पर, भाजपा नेता माफिया को अभी भी कार्यकारिणी में शामिल कराने का प्रयास कर रहा है। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायन चौधरी आये थे, उनके काफिले में भी माफिया लगातार दिखाई दिया था, जिससे भाजपा की जमकर फजीहत हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)