बदायूं शहर में प्रति वर्ष निकलने वाली भगवान श्रीराम की बारात इस बार और भव्यता के साथ निकाली जा रही है। भगवान श्रीराम की ऐतिहासिक बारात पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जिसे देख कर लोग झूम उठे। मनमोहक झांकियों को देखने के लिए शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उमड़ पड़े हैं।
भगवान श्रीराम की बारात को और भव्य बनाने की तैयारियां लंबे समय से चल रही थीं। हेलीकॉप्टर की अनुमति के लिए काफी पहले ही आवेदन कर दिया गया था। हेलीकॉप्टर ने जैसे ही पुष्प वर्षा शुरू की, वैसे ही देखने वाले हजारों लोग रोमांचित हो उठे। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। पथिक चौक पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता राजीव कुमार गुप्ता और भाजयुमो नेता अंकित मौर्य सहित तमाम भाजपा नेताओं ने बारात का स्वागत किया एवं स्वरूपों की विधिवत आरती उतारी गई। शोभायात्रा में विदेशी मेहमान और बाहरी राज्यों से आईं झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कांत ने कहा कि श्रीरामलीला कमेटी की ओर से 70 वर्षों से रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार बारात में विदेशी मेहमानों के अलावा चंदौसी, सम्भल, मुरादाबाद, दिल्ली, आगरा, अलीगढ़, रामपुर और बरेली जिलों के कलाकारों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)