वीरांगना अवन्तीवाई लोधी की जयंती पर छात्रावास बनाने की घोषणा

वीरांगना अवन्तीवाई लोधी की जयंती पर छात्रावास बनाने की घोषणा

बदायूं में वीरांगना अवन्तीवाई लोधी की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा रहे, उन्होंने वीरांगना के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि वीएल वर्मा ने वीरांगना अवन्तीवाई लोधी के बलिदान पर चर्चा करने के बाद लोधी छात्रावास का निर्माण कराने का बीड़ा उठाया और 1100000 रुपया देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने लोधी समाज के उत्थान का आह्वान किया। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने छात्रावास का निर्माण कराने के लिए 500000 रुपया देने का वादा किया। विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने 251000 रुपया देने की घोषणा की, इसी तरह विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” ने 251000 रुपया देने का वादा किया।

समारोह में भाजपा के युवा व लोकप्रिय जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, सोवरन सिंह राजपूत, एमपी सिंह राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, मोर सिंह लोधी, ओमेन्द्र राजपूत, विजय सिंह, डॉ. राजेश वर्मा, हरीश चंद्र वर्मा, कृपाल सिंह वर्मा और जगदीश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष नत्थू लाल वर्मा ने की।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply